पटना: बिहार की राजधानी पटना (Patna) में मुख्यमंत्री जनता दरबार की शुरुआत हो गई है. लगभग 5 साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर जनता की समस्या से रूबरू होंगे. बता दें कि जो भी फरियादी अपनी समस्या लेकर जनता दरबार में आएंगे, उनके लिए जिला प्रशासन के तरफ से शुद्ध भोजन की भी व्यवस्था की गई है.
इसे भी पढ़ें: जनता दरबार से अफसरशाही में आएगी कमी, लोगों को मिलेगा न्याय- हम
जनता दरबार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) 11:00 बजे हाजिर होकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं. सुबह 8:00 बजे से ही फरियादी जनता दरबार मुख्यमंत्री सचिवालय पहुंचने लगे थे. बिहार के विभिन्न जिलों से आए फरियादियों के लिए जिला प्रशासन की ओर से भोजन की भी व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: 5 साल बाद एक बार फिर जनता के सामने होंगे नीतीश कुमार, जानिए CM से मिलने से पहले क्या है जरूरी
कोविड-19 प्रोटोकॉल को पालन करते हुए सभी फरियादियों को जनता दरबार में जाने दिया जा रहा है. लगभग 450 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है. सभी फरियादियों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भोजन ग्रहण कराया जाएगा. बता दें कि नीतीश कुमार साल 2016 के बाद सोमवार को एक बार फिर लोग अपनी समस्या और शिकायत दोनों सुन रहे हैं. इस दौरान कई विभाग के अधिकारी भी उपस्थित हैं.