पटना: दानापुर में कोरोना संक्रमण महामारी के दूसरी लहर में बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में सेना के चार चिकित्सक और 9 पारा मेडिकल स्टाफ पहुंचे गये हैं. जो कोरोना का इलाज करेंगे. डीसीएलआर रवि राकेश ने बताया कि बिहटा स्थित ईएसआईसी अस्पताल में कोविड के लिए 40 बेड हैं, जिस बढ़ाकर 50 कोविड बेड बनाने की तैयारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1594, बुधवार को मिले 229 नए मामले
सेना के डॉक्टर कोरोना के इलाज में लगे
डीसीएलआर ने बताया कि बुधवार को ईएसआईसी अस्पताल में सेना के चार चिकित्सक व 9 पारा मेडिकल स्टाफ कोविड संक्रमित मरीजों के लिए इलाज के लिए आये हैं. जिसमें एक सेना चिकित्सक की तबीयत खराब है. जिनका कोरोना जांच कराया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना: दुल्हिन बाजार में अब तक 91 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, लोगों में भय का माहौल
कोरोना मरीजों की संख्या में रोजाना हो रहा है इजाफा
बिहार रेजिमेंट सेंटर हॉस्पिटल के 13 सेना के डॉक्टर बिहटा ईएसआईसी अस्पताल में कोरोना के इलाज के लिए तैनात किए गए हैं. वहीं डीसीएलआर ने बताया कि कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है. जिसको देखते हुए अस्पताल में कोविड संक्रमित मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था के साथ वेंटिलेटर और आईसीयू बेड बढ़ाया जा रहा है.