ETV Bharat / state

पटना के गौरीचक में बंद घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद, जमीन कब्जा और रंगदारी में होता था इस्तेमाल

author img

By

Published : May 3, 2022, 9:38 PM IST

पटना के गौरीचक थाना इलाके में एक बंद पड़े घर से भारी मात्रा में हथियार ( Arms Recovered From House In Patna) बरामद किया गया है. जमीन कब्जा और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने राजू महतो के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान घर से हथियार और 2.51 लाख कैश भी जब्त की गई है. हालांकि, मामले में किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

गौरीचक में बंद घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद
गौरीचक में बंद घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद

पटना: राजधानी पटना के गौरीचक थाना इलाके (Gaurichak Police Station) में हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बंद पड़े राजू महतो के घर से एक देसी पिस्टल, चार कट्टा और 15 जिंदा कारतूस के साथ दो खोखा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 2.51 लाख रुपए के साथ कई बैंकों के पासबुक को भी बरामद किया है. हालांकि, पुलिस को इस मामले में किसी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी संदीप सिंह (Sadar ASP Sandeep Singh) ने बताया कि मुख्य आरोपी राजू महतो और प्रेमचंद महतो फरार हो गए हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें: पटना: हत्या का आरोपी समेत 4 लोग गिरफ्तार, 6 साल से थी तलाश



गौरीचक से भारी मात्रा में हथियार बरामद: इस मामले का खुलासा करते हुए सदर एएसपी संदीप सिंह ने बताया कि बरामद हथियार जमीन कब्जा करने और रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया जाता था. जिसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने बंद पड़े राजू महतो के मकान में छापेमारी की. इस दौरान घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. साथ ही लाखों रुपये भी बरामद किया गया. संदीप सिंह ने बताया की राजू महतो और प्रेमचंद महतो मूल रूप से जमीन खरीद बिक्री करने का काम करते हैं. लोगों को डराने धमकाने के लिए हथियारों का उपयोग करते थे.फिलहाल, पुलिस पता इस मामले की जांच में जुटी गई है कि आखिरकार जमीन बेचने के धंधे से ये दोनों हथियारों की तस्करी के धंधे में कैसे उतर गए हैं. ये गिरोह विवादित जमीन को टारगेट कर लोगों को डराने धमकाने के लिए हथियार का उपयोग करने के साथ-साथ हथियारों की तस्करी भी किया करता था.

कैश और हथियार बरामद: दरअसल पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के उसफा गांव में एक बंद पड़े मकान में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देसी पिस्टल के साथ चार कट्टा और दो लाख 51 हजार रुपये बरामद की. वहीं, घटनास्थल से कई बैंकों के पास बुक भी बरामद किया गया. एएसपी सदर संदीप सिंह ने बताया है कि छापेमारी की सूचना मिलते ही मकान में मौजूद अपराधी भाग निकले. फिलहाल उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें: पटना: ट्रक से शराब की खेप उतारने की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, 500 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

बंद मकान में पुलिस की छापेमारी: वहीं, एएसपी संदीप सिंह ने बताया कि पटना के गौरीचक के उसफा गांव में बंद पड़े राजू महतो के मकान में प्रेमचंद महतो ने किराए पर कमरा ले रखा था और किराए वाले कमरे में प्रेमचंद महतो ने तहखाना बनाकर हथियार छिपा कर रखा था. उन्होंने ने बताया कि मामले गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने मकान में छापेमारी की तो हथियारों का यह जखीरा और लाखों रुपये बरामद की गई. फिलहाल पुलिस अपराधियो के बैंक डिटेल को खंगाल रही है. फरार अपराधियों के अवैध संपत्ति को भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: राजधानी पटना के गौरीचक थाना इलाके (Gaurichak Police Station) में हथियार के बल पर जमीन कब्जा करने और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने बंद पड़े राजू महतो के घर से एक देसी पिस्टल, चार कट्टा और 15 जिंदा कारतूस के साथ दो खोखा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 2.51 लाख रुपए के साथ कई बैंकों के पासबुक को भी बरामद किया है. हालांकि, पुलिस को इस मामले में किसी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिली है. इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए एएसपी संदीप सिंह (Sadar ASP Sandeep Singh) ने बताया कि मुख्य आरोपी राजू महतो और प्रेमचंद महतो फरार हो गए हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें: पटना: हत्या का आरोपी समेत 4 लोग गिरफ्तार, 6 साल से थी तलाश



गौरीचक से भारी मात्रा में हथियार बरामद: इस मामले का खुलासा करते हुए सदर एएसपी संदीप सिंह ने बताया कि बरामद हथियार जमीन कब्जा करने और रंगदारी मांगने में इस्तेमाल किया जाता था. जिसकी जानकारी पुलिस को मिलते ही पुलिस ने बंद पड़े राजू महतो के मकान में छापेमारी की. इस दौरान घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया गया. साथ ही लाखों रुपये भी बरामद किया गया. संदीप सिंह ने बताया की राजू महतो और प्रेमचंद महतो मूल रूप से जमीन खरीद बिक्री करने का काम करते हैं. लोगों को डराने धमकाने के लिए हथियारों का उपयोग करते थे.फिलहाल, पुलिस पता इस मामले की जांच में जुटी गई है कि आखिरकार जमीन बेचने के धंधे से ये दोनों हथियारों की तस्करी के धंधे में कैसे उतर गए हैं. ये गिरोह विवादित जमीन को टारगेट कर लोगों को डराने धमकाने के लिए हथियार का उपयोग करने के साथ-साथ हथियारों की तस्करी भी किया करता था.

कैश और हथियार बरामद: दरअसल पटना के गौरीचक थाना क्षेत्र के उसफा गांव में एक बंद पड़े मकान में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान पुलिस को देसी पिस्टल के साथ चार कट्टा और दो लाख 51 हजार रुपये बरामद की. वहीं, घटनास्थल से कई बैंकों के पास बुक भी बरामद किया गया. एएसपी सदर संदीप सिंह ने बताया है कि छापेमारी की सूचना मिलते ही मकान में मौजूद अपराधी भाग निकले. फिलहाल उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें: पटना: ट्रक से शराब की खेप उतारने की सूचना पर पुलिस की छापेमारी, 500 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद

बंद मकान में पुलिस की छापेमारी: वहीं, एएसपी संदीप सिंह ने बताया कि पटना के गौरीचक के उसफा गांव में बंद पड़े राजू महतो के मकान में प्रेमचंद महतो ने किराए पर कमरा ले रखा था और किराए वाले कमरे में प्रेमचंद महतो ने तहखाना बनाकर हथियार छिपा कर रखा था. उन्होंने ने बताया कि मामले गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने मकान में छापेमारी की तो हथियारों का यह जखीरा और लाखों रुपये बरामद की गई. फिलहाल पुलिस अपराधियो के बैंक डिटेल को खंगाल रही है. फरार अपराधियों के अवैध संपत्ति को भी सील करने की कार्रवाई की जाएगी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.