ETV Bharat / state

पटना: 5 जिले के 8 सड़क योजनाओं के लिए 161.12 करोड़ स्वीकृत - road plan

पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने पांच जिलों में 8 सड़क योजनाओं के लिए 161.12 करोड़ की स्वीकृत की घोषणा की है.

patna
patna
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 9:23 PM IST

पटना: विभागीय निविदा समिति ने राज्य के 5 जिले की 8 योजनाओं के लिए 161.12 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है. इसकी जानकारी पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने दी. स्वीकृत योजना के तहत 75 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम तो होगा ही, साथ ही नालंदा में एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का भी निर्माण किया जाएगा.

दरभंगा के लिए 107 करोड़ से अधिक की मंजूरी
पथ निर्माण मंत्री के अनुसार निविदा समिति ने जिन जिलों की योजनाओं पर अपनी मंजूरी की मुहर लगाई है. उनमें दरभंगा, लखीसराय , खगड़िया, नालंदा और नवादा शामिल है. नंदकिशोर यादव ने जानकारी दी है कि विभागीय निविदा समिति की हुई बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए दरभंगा जिले की 3 योजनाओं के लिए 107.31 करोड़ और खगड़िया की दो योजनाओं के लिए 13.76 करोड रुपये की मंजूरी दी गई है.

योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए नंदकिशोर यादव ने बताया कि दरभंगा के बेनीपुर के शंकर लोहार से सिसोनी रोड के चौड़ीकरण और मजबूती के साथ ही इस सिंगल को इंटरमीडिएट करने के लिए 79.99 करोड़, भरवाडा से चामुंडा स्थान के लिए 11.24 करोड़ और इसी जिले में सेनी चौक से सिसोनी उधरा रोड के लिए 16.04 करोड़ क स्वीकृति दी गई है.

इन योजनाओं को भी मिली स्वीकृति
खगड़िया जिले के हथवन शहर बन्नी रोड के लिए 4.30 करोड़ और इसी जिले के पसराहा से पौरा रोड के लिए 9.45 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. लखीसराय जिले के किऊल कुंदर जमुई पद के लिए 21.40 करोड़, नालंदा जिले के हिलसा के चांदी थरथरी वेन छबीलापुर के नौवें किलोमीटर में उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के लिए 14.70 लाख और नवादा जिले के नवादा बाजार और हिसुआ नवादा पकरी बरावां रोड के लिए 18.50 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है.

योजना पूरा करने का निर्देश
स्वीकृति योजनाओं का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. मंजूर की गई योजनाओं को 6 से 24 माह के भीतर पूरा कर लेना है. निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समिति के सभी निर्णयों को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है.

पटना: विभागीय निविदा समिति ने राज्य के 5 जिले की 8 योजनाओं के लिए 161.12 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है. इसकी जानकारी पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने दी. स्वीकृत योजना के तहत 75 किलोमीटर की लंबाई में सड़कों के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण का काम तो होगा ही, साथ ही नालंदा में एक उच्च स्तरीय आरसीसी पुल का भी निर्माण किया जाएगा.

दरभंगा के लिए 107 करोड़ से अधिक की मंजूरी
पथ निर्माण मंत्री के अनुसार निविदा समिति ने जिन जिलों की योजनाओं पर अपनी मंजूरी की मुहर लगाई है. उनमें दरभंगा, लखीसराय , खगड़िया, नालंदा और नवादा शामिल है. नंदकिशोर यादव ने जानकारी दी है कि विभागीय निविदा समिति की हुई बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति प्रदत योजनाओं की वित्तीय बीड पर निर्णय करते हुए दरभंगा जिले की 3 योजनाओं के लिए 107.31 करोड़ और खगड़िया की दो योजनाओं के लिए 13.76 करोड रुपये की मंजूरी दी गई है.

योजनाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए नंदकिशोर यादव ने बताया कि दरभंगा के बेनीपुर के शंकर लोहार से सिसोनी रोड के चौड़ीकरण और मजबूती के साथ ही इस सिंगल को इंटरमीडिएट करने के लिए 79.99 करोड़, भरवाडा से चामुंडा स्थान के लिए 11.24 करोड़ और इसी जिले में सेनी चौक से सिसोनी उधरा रोड के लिए 16.04 करोड़ क स्वीकृति दी गई है.

इन योजनाओं को भी मिली स्वीकृति
खगड़िया जिले के हथवन शहर बन्नी रोड के लिए 4.30 करोड़ और इसी जिले के पसराहा से पौरा रोड के लिए 9.45 करोड़ की स्वीकृति दी गयी है. लखीसराय जिले के किऊल कुंदर जमुई पद के लिए 21.40 करोड़, नालंदा जिले के हिलसा के चांदी थरथरी वेन छबीलापुर के नौवें किलोमीटर में उच्च स्तरीय आरसीसी पुल के लिए 14.70 लाख और नवादा जिले के नवादा बाजार और हिसुआ नवादा पकरी बरावां रोड के लिए 18.50 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है.

योजना पूरा करने का निर्देश
स्वीकृति योजनाओं का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है. मंजूर की गई योजनाओं को 6 से 24 माह के भीतर पूरा कर लेना है. निविदा प्रक्रिया में पारदर्शिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से समिति के सभी निर्णयों को विभागीय वेबसाइट पर भी अपलोड किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.