पटना: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में जल्द ही सहायक अध्यापक नियुक्त होंगे. पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग की अनुशंसा पर सहायक प्राध्यापक हिंदी की नियुक्ति प्रक्रिया (PPU Recruitment process) आरंभ की है. विश्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा शनिवार को दी गई जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में 25 सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेजी थी. जानकारी के अनुसार पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में लगभग 72 सीटें हिंदी सहायक प्राध्यापकों के रिक्त हैं.
इसे भी पढ़ेंः Patliputra University: यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स के साथ MOU करेगा PPU, एक-दूसरे विवि में जाकर रिसर्च कर सकेंगे शोधार्थी
तीन सदस्यीय कमेटी गठितः विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह ने सभी अनुशंसित अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. कमेटी की संयोजक छात्र कल्याण संकायध्यक्ष प्रो. एके नाग होंगे. इस कमेटी में प्रॉक्टर डा. मनोज कुमार एवं सीसीडी प्रो. मणिबाला शामिल है. संयोजक प्रो. एके नाग ने बताया कि सोमवार से अभ्यर्थियों के कागजात जांच की प्रक्रिया होगी. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. कुलपति प्रो. आरके सिंह ने बताया कि प्रमाण पत्र की जांच के बाद कालेज का आवंटन करने की प्रक्रिया की जाएगी.
शिक्षा मंत्री ने दी थी जानकारी: बता दें कि राज्य के शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर ने शुक्रवार को ही बिहार विधान परिषद में यह जानकारी दी थी कि राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में व्याख्याताओं की नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेजी जा चुकी है. कुल 4638 पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचनाएं की गई है. उन्होंने यह भी जानकारी दी थी कि वर्ष 2016 से अब तक बिहार लोक सेवा आयोग एवं बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के माध्यम से विभिन्न विषयों में राज्य के विश्वविद्यालयों के अंतर्गत कुल 3258 पदों पर नियुक्ति के लिए अनुशंसा भेजी जा चुकी है.