पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की 68वीं बीपीएससी परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है. प्रियांगी ने जहां पहला स्थान हासिल के च्वाइस के मुताबिक रेवेन्यू सर्विस ज्वाइन करेंगी वहीं अनुभव कुमार को दूसरा स्थान हासिल हुआ है. अनुभव कुमार से टेलीफोनिक बातचीत में उन्होंने बताया कि वो 2017 से 2021 बैच में दिल्ली आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग कर चुके हैं.
जहानाबाद के अनुभव बने सेकेंड टॉपर : अनुभव का ये पहला अटेम्ट था और जहानाबाद से रहकर बीपीएससी की परीक्षा क्रेक किया है. घर से रहकर दूसरा स्थान पाने वाले अनुभव बताते हैं कि रेगुलरिटी ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया. घर पर रहकर ही उन्होंने अपने विषय की तैयारी की. अनुभव ने बताया कि यूपीएससी मेंस भी क्वालीफाई कर चुके हैं. बस इंटरव्यू राउंड बाकी है.
"मैंने ये परीक्षा बैकअप के लिए दी थी. यूपीएससी की तैयारी से मुझे इस परीक्षा का लाभ मिला. मैने 2017 से 2021 बैच में दिल्ली आईआईटी से सिविल इंजीनियरिंग की फिर यूपीएससी की तैयारी में जुट गया. मैने मेंस क्वालीफाई किया है. लेकिन इसी बीच ये रिजल्ट आ गया."- अनुभव कुमार, 68वीं बीपीएसीस सेकेंड टॉपर
घर रहकर क्रैक किया 68वीं बीपीएससी परीक्षा : अनुभव के माता पिता जहानाबाद में ही रहते हैं. पिता मिडिल स्कूल में हेड मास्टर हैं और मां माधुरी देवी गृहणी हैं. शुरुआती स्कूली शिक्षा दीक्षा जहानाबाद के डीएवी स्कूल से हुई है. घर रहकर ही उन्होंने बता दिया कि मेहनत और एकाग्रता से पढ़ाई करने से सफलता जरूर मिलती है. सफलता के लिए दिल्ली या मुंबई तैयारी करना जरूरी नहीं.
ये भी पढ़ें- 68वीं बीपीएससी की परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी, 322 अभ्यर्थी सफल, प्रियांगी मेहता टॉपर