ETV Bharat / state

जेपी सेतु से आ रहे हैं पटना तो यह खबर आपके लिए है, अब एक और मार्ग है उपलब्ध

जेपी सेतु से पटना (Patna) की तरफ आने एवं जाने के लिए अब एक और मार्ग का आप इस्तेमाल कर सकते हैं. अब एम्स-दीघा एलिवेटेड पथ और अशोक राज पथ से जेपी सेतु रोटरी द्वारा अब आवागमन किया जा सकता है.

रोटरी रोड
रोटरी रोड
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:49 PM IST

पटनाः एम्स-दीघा एलिवेटेड पथ (AIIMS-Digha Elevated Path) और अशोक राज पथ से जेपी सेतु रोटरी द्वारा अब आवागमन किया जा सकता है. यह रोटरी एम्स-दीघा एलिवेटेड पथ का भाग है, जिसके द्वारा न सिर्फ जेपी सेतु बल्कि गंगा पथ और अटल पथ से भी संपर्क स्थापित होगा.

पहले जेपी सेतु से पटना की तरफ आने एवं जाने हेतु एक ही मार्ग का प्रयोग किया जा रहा था. इस रोटरी के निर्माण पूर्ण होने से अब जेपी सेतु से आने एवं जाने हेतु दो लेन का मार्ग होगा. वाहनों को दो लेन सड़क मिलेगी.

यह भी पढ़ें- एनएच के कई बड़े प्रोजेक्ट के सहारे बिहार की तस्वीर बदलने की तैयारी

निर्माणाधीन रोटरी से जोड़ा जाएगा गंगा पथ
बताते चलें कि निर्माणाधीन रोटरी से गंगा पथ को भी जोड़ा जाएगा. अटल पथ से भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. इस रोटरी के निर्माण से निर्बाध यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से चलेगी और भविष्य में जेपी सेतु के समानांतर गंगा पर प्रस्तावित पुल से भी यह जुटेगा.

'इस रोटरी के निर्माण के समय ध्यान रखा गया था कि अशोक राजपथ पर यातायात व्यवस्था पर कोई असर न पड़े. जो यातायात एम्स-दीघा से जेपी सेतु के बीच है, उसे अशोक राजपथ की यातायात से अलग रखा जाए. शुरू में रोटरी निर्माण में अनेक बाधाएं आयी. जैसे कि भूमि अधिग्रहण एवं मिट्टी की उपलब्धता, जिसे समय रहते हल कर लिया गया. भूमि अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन का आभार है. चूंकि यह रोटरी गंगा के तट पर निर्माणाधीन है, इसलिए तटबंध बचाव के संबंध में कार्य जोरों पर है.' -पंकज कुमार, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पथ विकास निगम

जेपी सेतु से आते वक्त इस रोटरी का कर सकते हैं इस्तेमाल
जेपी सेतु से आते वक्त इस रोटरी का कर सकते हैं इस्तेमाल

रोटरी के सौंदर्यीकरण का चल रहा है कार्य
बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि एम्स-दीघा एलिवेटेड परियोजना के समय ही रोटरी निर्माण पर निर्णय लिया जा चुका था. क्योंकि परियोजना के पूर्ण होते ही भारी संख्या में वाहनों का दबाव बढ़ जाने की स्थिति में रोटरी का निर्माण कर सुगम यातायात की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके. यह भी बताया गया कि रोटरी के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है.

यह भी पढ़ें- बिहार में चमचमाती सड़कों का गवाह बना 2020, देशभर में ऐसे चर्चित हो गया गांधी सेतु

पटनाः एम्स-दीघा एलिवेटेड पथ (AIIMS-Digha Elevated Path) और अशोक राज पथ से जेपी सेतु रोटरी द्वारा अब आवागमन किया जा सकता है. यह रोटरी एम्स-दीघा एलिवेटेड पथ का भाग है, जिसके द्वारा न सिर्फ जेपी सेतु बल्कि गंगा पथ और अटल पथ से भी संपर्क स्थापित होगा.

पहले जेपी सेतु से पटना की तरफ आने एवं जाने हेतु एक ही मार्ग का प्रयोग किया जा रहा था. इस रोटरी के निर्माण पूर्ण होने से अब जेपी सेतु से आने एवं जाने हेतु दो लेन का मार्ग होगा. वाहनों को दो लेन सड़क मिलेगी.

यह भी पढ़ें- एनएच के कई बड़े प्रोजेक्ट के सहारे बिहार की तस्वीर बदलने की तैयारी

निर्माणाधीन रोटरी से जोड़ा जाएगा गंगा पथ
बताते चलें कि निर्माणाधीन रोटरी से गंगा पथ को भी जोड़ा जाएगा. अटल पथ से भी जोड़ने का कार्य किया जा रहा है. इस रोटरी के निर्माण से निर्बाध यातायात व्यवस्था सुचारू ढंग से चलेगी और भविष्य में जेपी सेतु के समानांतर गंगा पर प्रस्तावित पुल से भी यह जुटेगा.

'इस रोटरी के निर्माण के समय ध्यान रखा गया था कि अशोक राजपथ पर यातायात व्यवस्था पर कोई असर न पड़े. जो यातायात एम्स-दीघा से जेपी सेतु के बीच है, उसे अशोक राजपथ की यातायात से अलग रखा जाए. शुरू में रोटरी निर्माण में अनेक बाधाएं आयी. जैसे कि भूमि अधिग्रहण एवं मिट्टी की उपलब्धता, जिसे समय रहते हल कर लिया गया. भूमि अधिग्रहण के लिए जिला प्रशासन का आभार है. चूंकि यह रोटरी गंगा के तट पर निर्माणाधीन है, इसलिए तटबंध बचाव के संबंध में कार्य जोरों पर है.' -पंकज कुमार, प्रबंध निदेशक, बिहार राज्य पथ विकास निगम

जेपी सेतु से आते वक्त इस रोटरी का कर सकते हैं इस्तेमाल
जेपी सेतु से आते वक्त इस रोटरी का कर सकते हैं इस्तेमाल

रोटरी के सौंदर्यीकरण का चल रहा है कार्य
बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि एम्स-दीघा एलिवेटेड परियोजना के समय ही रोटरी निर्माण पर निर्णय लिया जा चुका था. क्योंकि परियोजना के पूर्ण होते ही भारी संख्या में वाहनों का दबाव बढ़ जाने की स्थिति में रोटरी का निर्माण कर सुगम यातायात की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जा सके. यह भी बताया गया कि रोटरी के सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है.

यह भी पढ़ें- बिहार में चमचमाती सड़कों का गवाह बना 2020, देशभर में ऐसे चर्चित हो गया गांधी सेतु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.