पटना : बिहार में अप्रैल के शुरुआती महीने में ही सूरज आग उगलने लगा है. इंसान तो इंसान जानवर भी चिलचिलाती धूप और गर्मी से परेशान हैं. जानवरों को गर्मी से बचाने के लिए पटना जू प्रशासन ने खासा इंतजाम कर रखा है. बाघ और शेर की गुफाओं में ठंडी हवा देने के लिए कूलर लगाए गए हैं. तो वहीं अन्य जानवारों को तपिश कम करने के लिए फुहारे छोड़े जा रहे हैं. चिंपैंजी को नारियल पानी पिलाया जा रहा है. बाड़े को पुआल से ढंककर लू और गर्म हवा के थपेड़ों से बचाने के लिए माकूल इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें- च्यवनप्राश, अंडे और गुड़ खा रहे पटना जू के जानवर.. ठंड ना लगे, इसलिए की गई ऐसी व्यवस्था
जू में लगा कूलर: पटना जू में आने वाले दर्शकों का भी कहना है कि यहां पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था दिख रही है. जानवरों की देखरेख अच्छे से की जा रही है. उनके पिंजरे में जगह जगह फुहारे छोड़े जा रहे हैं. जू के केयर टेकर ने बताया कि गर्मी के चलते जानवरों के खान-पान में भी बदलाव किया गया है. हर वो काम किया जा रहा है जिससे जानवरों को गर्मी से बचाया जा सके. इंतजामों को देखकर पर्यटक भी खुश नजर आ रहे हैं.
''गर्मी को देखते हुए हमलोग ने व्यवस्था की है. कूलर भी लगाए हैं पानी का फाउंटेन भी लगा है. केज को पुआल से भी ढंके हैं. जानवर को गर्मी से बचाव कैसे हो इसकी व्यवस्था की गयी है. कई जानवरों के खान पान में भी बदलाव किए हैं. चिम्पांजी को नारियल पानी दे रहे हैं. कई जानवर का खान पान बदला जाएगा. जानवरों को लू का प्रभाव नहीं पड़े ऐसी व्यवस्था हम लोग कर रहे हैं.'' -डॉ सत्यजीत, निदेशक, पटना जू