पटना(बाढ़): शहर के अनुग्रह नारायण सिंह क्रीड़ा मैदान में लक्ष्य फिटनेस सोसाइटी की ओर से युवाओं को निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग दी जाती है. फ्री में ट्रेनिंग देने का काम कोच अनिकेत देव कई सालों से कर रहे हैं. यहां से ट्रेनिंग लेकर अब तक कई लड़के-लड़कियां पुलिस विभाग में सिपाही और दारोगा के पद पर अपनी सेवा दे रहें हैं.
कई युवाओं ट्रेनिंग सेंटर से हासिल की सफलता
दरअसल लक्ष्य फिटनेस सोसाइटी की ओर से शहर के युवा अभियार्थियों के लिए कई सालों से निःशुल्क फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर चलाया जा रहा है. जिसमें अब तक बाढ़ के दर्जनों युवा भारत के कई राज्यों में पुलिस बल के विभिन्न पदों पर नौकरी कर रहे हैं.
'मैंने साल 2015 में मात्र 5 लोगों से फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की थी. जिसके बाद इलाके के कई लोगों ने भी ट्रेनिग लेने की इच्छा जाहिर की और ट्रेनिग सेंटर में आकर ट्रेनिग लेने लगे. तब से अब तक सैंकड़ों लोगों ने फिजिकल ट्रेनिग की और बिहार झारखंड समेत कई राज्यों में फिजिकल ट्रेनिंग में सफलता हासिल कर पुलिस विभाग में दारोगा और सिपाही के पद पर तैनात हैं'- अनिकेत देव, कोच, लक्ष्य फिटनेस सोसाइटी
'ट्रेनिंग स्कूल खोलने की थी इच्छा'
अनिकेत देव ने बताया कि अभी सेंटर में लगभग 70 लड़के-लड़कियां बिहार पुलिस में सिपाही दारोगा के मेन्स निकालने के बाद फिजिकल की निःशुल्क ट्रेनिंग ले रहे हैं. मेरी शुरू से ही इच्छा रही कि मैं एक फिजिकल ट्रेनिंग स्कूल खोलूं और लोगों फिजिकल ट्रेनिंग दूं.