पटना: मैट्रिक परीक्षा के दौरान आज जमकर हंगामा हुआ. दरअसल मैट्रिक परीक्षा में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा कैंसिल होने के बाद परीक्षार्थियों का गुस्सा फूट पड़ा और इसी कड़ी में आक्रोशित छात्रों ने अपना गुस्सा आम लोगों की गाड़ियों पर निकाला है. और सड़क से गुजर रही गाड़ियों के साथ साथ निगम के कचरा वाहन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया.
यह भी पढ़ें- लखीसरायः नवविवाहित ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
छात्रों का फूटा गुस्सा
परीक्षा रद्द होने से नाराज छात्रों ने गाड़ियों में की तोड़फोड़ छात्रों के इस उपद्रव के बाद से कॉलेज कैंपस के साथ इलाके में लोगों में भगदड़ मच गई. यह पूरा मामला पटना के एसकेपुरी थाना क्षेत्र का है. जहां एएन कॉलेज में मैट्रिक की परीक्षा देने आए छात्रों को जानकारी मिली कि सामाजिक विज्ञान की परीक्षा कैंसिल हो गई है. उसके बाद मौके पर मौजूद छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. और इस दौरान सड़क पर जमकर उत्पात मचाया.
नाराज छात्रों ने कई गाड़ियों को बनाया निशाना गाड़ियों में तोड़फोड़
आक्रोशित छात्रों ने रास्ते से गुजरनेवाले लोगों पर ईंट फेंके. छात्रों ने इस दौरान आम लोगों की गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया. और नगर निगम की गाड़ी को भी पलट दिया. वहीं बोरिंग रोड स्थित ग्रह नारायण सिंह कॉलेज में दो गुटों के बीच आपसी झड़प हो गई. जिसके बाद स्थिति यहां तनावपूर्ण है.
मौके पर भारी संख्या में नवीन पुलिस केंद्र से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया मौके पर पहुंची पुलिस
सोशल साइंस की परीक्षा रद्द होने से नाराज छात्रों ने किया पथराव स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में नवीन पुलिस केंद्र से पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है. फिलहाल पुलिस श्री कृष्णा पुरी थाना क्षेत्र में घटित इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर रही है. यहां सवाल उठ रहा है कि इस तरह की स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही पुलिस ने प्रारंभिक कार्रवाई क्यों नहीं की. समय रहते अगर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो हालात इतने बदतर नहीं होते.