गिरिडीह/पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Former CM Jitan Ram Manjhi) ने विवादित बयान दिया था. इनका वीडियो भी वायरल हुआ था. बयान में जीतन राम ने ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस बयान ने विवाद को जन्म दे दिया है. अब इस बयान से ब्राह्मण समाज के लोग खासे नाराज हैं. गिरिडीह के महाब्राह्मण संघ ने सड़क पर उतरकर अपने गुस्से को इजहार किया है. मंगलवार की शाम को महाब्राह्मण संघ ने हम नेता जीतन राम मांझी का पुतला फूंका. टावर चौक के समीप पुतला दहन किया गया. इस दौरान जीतन राम मांझी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
यह भी पढ़ें - जीतन राम मांझी को आखिर हुआ है क्या? पहले ब्राह्मणों से मांगी माफी, फिर बोले- हजार बार कहूंगा '@$#&#..'
इस दौरान महाब्राह्मण संघ के संगठन सचिव ब्रह्मदेव तिवारी ने कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने ब्राह्मण समाज को गाली दी है. यह अशोभनीय है कहा कि जीतन राम के बयान से समाज के लोग मर्माहत हैं. ऐसे में जीतन राम का पुतला दहन का अंत्येष्टि की गई है. इसके बाद 12 दिनों तक कार्यक्रम किया जाएगा इसके बाद पुरनानगर में भोज का भी आयोजन किया.
ब्रह्मदेव तिवारी ने कहा कि जीतन राम प्रतिष्ठित पद पर रह चुके हैं. ऐसे नेता के द्वारा इस तरह का बयान देना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि ऐसे नेता को राजनीति सन्यास. कहा कि जीतन राम मांझी पहले माफी मांगे. माफी नहीं मांगने तक इनका विरोध जारी रहेगा. इस कार्यक्रम में महा ब्राह्मण संघ कोषाध्यक्ष विकास कुमार तिवारी के अलावा मनोज पांडे, संतोष तिवारी,, प्रशांत तिवारी, सुभाष तिवारी, उज्जवल तिवारी, राजीव तिवारी, शुभम पांडे समेत कई लोग मौजूदा थे.
यह भी पढ़ें - मांझी का बयान समाज को तोड़ने वाला, सार्वजनिक रूप से मांगें माफी- मदन मोहन झा
नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP