पटना: राजधानी पटना में बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले 20 सूत्री लंबित मांगों के समर्थन में प्रदर्शन (Anganwadi Workers Protest In Patna) किया जा रहा है. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए पटना के डाकबंगला चौराहे को पूरी तरीके से घेर लिया गया है और आवागमन सेवा भी बाधित कर दिया गया है. इन लोगों का कहना है कि अगर हम लोगों की मांगे (Anganwadi Workers Demand) पूरी नहीं होती है तो आगे और उग्र प्रदर्शन करेंगे.
यह भी पढ़ें - बिहार के कई जिलों में आंगनबाड़ी सेविकाओं का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, आंदोलन की चेतावनी
आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं की मांग: बता दें कि प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि चार घंटे काम के बजाय 12 घंटा काम लिया जाता है. हम लोगों का मानदेय भी नहीं दिया जाता है. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका के साथ शोषण किया जा रहा है. प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी सेविका सहायिकाओं ने मांग कि है कि सेविका को थर्ड ग्रेड और सहायिका को चतुर्थ वर्गीय श्रेणी में शामिल किया जाए. सामान काम का सामान वेतन की तर्ज पर आंगनबाड़ी सेविका सहायिका का 25 हजार वेतनमान सरकार की ओर से दिया जाए. साथ पेंशन भी दिया जाय. इसके अलावा आंगनवाड़ी सेविका के मरने के बाद मुआवजा के तौर पर परिजनों को आर्थिक सहायत प्रदान की जाए.
बिहार विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन: प्रदर्शनकारी आंगनबाड़ी सेविकाओं का कहना है कि हम लोगों को आंगनबाड़ी सेविकाओं के मृत्यु के बाद उन्हें चार लाख देने की बात कही गई थी. जो 2018 से अभी तक किसी को नहीं मिला है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अगर हम लोगों का यह मांग पूरा नहीं हुआ तो पूरे बिहार में उग्र प्रदर्शन करेंगे. जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका अपने हक की आवाज बुलंद करने के लिए 26 से लेकर 29 मार्च तक बिहार विधानसभा के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगी.
यह भी पढ़ें - 'हैलो... आंगनबाड़ी सेविका बहाली में अनियमितता हो रही है, गड़बड़ किया जा रहा है, जांचकर जल्दी एक्शन लीजिए'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP