पटना: धनरूआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडियन बैंक में आज जमकर हंगामा हुआ. अचानक सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका बैंक से पैसा निकासी को लेकर बैंक पहुंची. इस दौरान सेविका बैंक कर्मचारी पर पैसा निकासी को लेकर दबाव बनाते हुए हंगामा करने लगी.
इसे भी पढ़ें: बक्सर : पोषण की अलख जगा रही आंगनबाड़ी सेविका शबनम, अब बन गईं पोषण चैंपियन
सेविकाओं ने की हंगामा
दो माह के पोषाहार की राशि निकालने को लेकर आंगनबाड़ी सेविकाओं का हुजूम इंडियन बैंक पर लगा रहा. काम में देरी होने पर सभी आंगनबाड़ी सेविका हंगामा करने लगी. जिससे दो घंटों तक हंगामें की स्थिति बनी रही. इस मौके पर पहुंची पुलिस शांत करवाने में जुटी रही. उसके बाद महिला पुलिस को बुलाकर सभी भीड़ लगाये आंगनबाड़ी सेविकाओं को जबरन बैंक परिसर से हटाया गया.
ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी सेविकाओं को दिया गया मोबाइल प्रशिक्षण, शिकायतों की संख्या में आएगी गिरावट
कार्रवाई करने की चेतावनी
इस दौरान सेविकाओं को कोविड नियमों के उल्लंघन मामले में कार्रवाई की चेतावनी दी गई. वहीं बैंक मैनेजर नितेश कुमार ने बताया कि सेविका जानबूझकर बैंक में पहुंचकर हंगामा कर रही हैं. इससे पहले बैंक कर्मचारी ने 20 सेविकाओं को पैसा दिया था. वहीं सभी को बारी-बारी से बुलाकर पैसा दिया जा रहा था.