पटना: बाहुबली निर्दलीय विधायक अनंत सिंह के फरार होने के बाद उनका एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को जारी कर अनंत सिंह ने साफ किया कि वो फरार नहीं हुए हैं. वो अपने एक बीमार मित्र को देखने आए हैं. दो से तीन दिन में पुलिस के सामने सरेंडर कर देंगे.
अनंत सिंह ने वीडियो में कहा, 'मैं गिरफ्तारी से नहीं घबरा रहा हूं. मेरा एक दोस्त बीमार हो गया था. उसको देखने आया हूं. 2 से 3 दिन में मैं सरेंडर हो जाऊंगा. मैं 14 साल से घर नहीं गया हूं.' उन्होंने अपने आरोपों को दोहराते हुए एएसपी लिपि सिंह की कार्रवाई पर उंगली उठाई और कहा, 'लिपि सिंह ने ही मेरे घर में हथियार रखे हैं.'
नीतीश कुमार ने नहीं दिया समय
अनंत सिंह ने कहा कि उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मिलने की कोशिश की लेकिन उन्होंने समय नहीं दिया. मेरा दोस्त बीमार पड़ गया. इसके चलते मैं कोर्ट नहीं जा सका. सरेंडर होने से पहले मैं अपने फ्लैट में जाऊंगा, उसके बाद मीडिया से मिलूंगा.
मैं कुछ नहीं जानता
अनंत सिंह ने कहा कि मैं कुछ नहीं जानता. मैंने आज तक गोली नहीं चलाई. मेरे हाथ में कुछ नहीं मिला. लदमा से मेरे एक व्यवहारी को उठाकर ले गए. उसके बाद मेरे ऊपर से एक केस को हटा दिया. ताकि लगे कि लिपि सिंह न्याय करती हैं. उसी केस में छोटन सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया. मुझे 14 साल हो गया, मैं घर नहीं गया.
नहीं हो सकी थी गिरफ्तारी
गैर कानूनी हथियार रखने के आरोप में फंसे मोकामा विधायक अनंत सिंह की मुश्किल बढ़ गयी है. बाहुबली विधायक पर कानून का शिकंजा कसता जा रहा है. अनंत सिंह पर (UAPA)अनलॉफुल एक्टिविटी प्रीवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज करने के बाद पुलिस विधायक को गिरफ्तार करने पटना स्थित आवास पहुंची थी. हालांकि, पुलिस को निराश हाथ लगी. पुलिस के पहुंचने से पहले ही बाहुबली फरार हो चुके थे.
खाली हाथ लौटी पुलिस
दरअसल मोकामा विधायक के नंदवा स्थित पैतृक आवास से AK-47 बरामद हुई थी. जिसके बाद बाढ़ थाने में केयर टेकर और विधायक के खिलाफ UAPA के तहत केस दर्ज किया गया. केस दर्ज होने के बाद पुलिस देर रात विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार बड़ी संख्या में पटना पुलिस उनके पटना स्थित सरकारी आवास पहुंची. पटना के 1 माल रोड स्थित अनंत सिंह के सरकारी आवास पर तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि, बाहुबली विधायक अनंत सिंह आवास छोड़ फरार हो चुके थे.
इन धाराओं के अन्तर्गत दर्ज हुआ है मुकदमा
इससे पहले बाढ़ ASP लिपि सिंह ने केस के संदर्भ में बताया कि अलग-अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. आर्म्स एक्ट, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक अधिनियम के तहत FIR दर्ज किया गया है.
क्या होता है UAPA कानून?
1967 में पारित हुए गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (UAPA) कानून के तहत केन्द्र सरकार किसी भी संगठन या व्यक्ति को गैरकानूनी घोषित कर सकती है. सरकार को अधिकार दिया गया है, जिसमें किसी संगठन से देश की 'संप्रभुता और अखंडता', राष्ट्र की एकता अखंडता पर खतरा हो या समुदायों के बीच वैमनस्य बढ़ाने वाले को सरकार 'गैर कानूनी' घोषित कर सकती है. इसके तहत आतंकवादी अथवा गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त होने के संदेह पर किसी भी शख्स को गिरफ्तार किया जा सकता है. बिना किसी वारंट के तलाशी या गिरफ्तार भी की जा सकती है.
छापेमारी में बरामद की गई गैरकानूनी हथियार
गौरतलब है कि शुक्रवार को मोकामा विधायक के पैतृक गांव नंदवा में छापेमारी की थी. इस दौरान पुलिस ने 1 एके-47, 2 ग्रेनेड और 26 गोलियां बरामद की गई थी. छापेमारी के बाद पटना ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि, 'गुप्त सूचना के मुताबिक दंडाधिकारी की उपस्थिति में मोकामा के विधायक अनंत सिंह के पैतृक गांव लदमा में उनके आवास पर छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान एक एके-47 तथा कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं.