ETV Bharat / state

साकेत कोर्ट में आज फिर होगी अनंत सिंह की पेशी, रिमांड पर लेगी बिहार पुलिस

बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए सरगर्मी से तलाशती रह गई और उधर वे दिल्ली के साकेत कोर्ट पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया. शुक्रवार की दोपहर वो कोर्ट पहुंचे और सरेंडर कर दिया. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में लिया गया.

author img

By

Published : Aug 24, 2019, 8:08 AM IST

Updated : Aug 24, 2019, 8:50 AM IST

अनंत सिंह

पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह को एक दिन के लिए तिहाड़ जेल भेजा गया है. उसके बाद आज साकेत कोर्ट में अनंत सिंह को पेश किया जाएगा. एमएम अर्चना बेनीवाल की कोर्ट में पेशी होगी. इसके बाद बिहार पुलिस को रिमांड पर दिया जाएगा.

पुलिस मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए सरगर्मी से तलाशती रह गई और उधर वे दिल्ली के साकेत कोर्ट पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया. शुक्रवार की दोपहर वो कोर्ट पहुंचे और सरेंडर कर दिया. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में लिया गया.

patna
अनंत सिंह दिल्ली के साकेत कोर्ट में किया सरेंडर

दिल्‍ली के सफदरगंज अस्‍पताल में हुआ मेडिकल
साकेत कोर्ट ने निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को मेडिकल के लिए सफदरगंज अस्‍पताल भेजा. वहां से सीएमएम के आदेश के बाद कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस को अनंत सिंह को बिहार कोर्ट में सकुशल लेकर जाने का आदेश दिया है. इसके तहत बुधवार को दिल्‍ली पुलिस अपनी सुरक्षा में बाढ़ कोर्ट में अनंत सिंह को पेश करेगी.

पटना पुलिस की टीम दिल्ली रवाना
ग्रामीण एसपी कान्तेश मिश्रा ने बताया है कि अनंत के आत्मसमर्पण के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा रही है. फिलहाल अनंत सिंह को दिल्ली से पटना जाने के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है. जल्द ही पुलिस विधायक को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया भी शुरू करेगी.

patna
अनंत की गिरफ्तारी के लिये SIT का हुआ था गठन

अनंत की गिरफ्तारी के लिये SIT का हुआ था गठन
बता दें कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए 20 अगस्त को पुलिस मुख्यालय के द्वारा एसआईटी का गठन हुआ. उसके बाद अनंत सिंह की कुर्की जब्ती के आदेश लेने की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई. इसी बीच अनंत सिंह ने 3 बार अलग-अलग ठिकानों से अपना वीडियो जारी कर पटना पुलिस और बिहार सरकार के दो मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पुलिस पर उनका भरोसा नहीं है. वह न्यायालय के समक्ष अपना आत्मसमर्पण करेंगे.

पैतृक आवास से मिला था AK-47
11 एसआईटी की टीम और सैकड़ों पुलिसकर्मी अनंत सिंह को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुए. दरअसल अनंत सिंह के पैतृक आवास से AK-47, हैंड ग्रेनेड और कई राउंड जिंदा कारतूस मिलना था. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम का गठन किया गया. लेकिन उन्होंने एसआईटी को चकमा देकर दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

patna
पैतृक आवास से मिला था AK-47

सरकार और पुलिस पर साजिश रचने का लगाया था आरोप
दरअसल, यह पूरा मामला उस दिन सामने आया जब पंडारक में अनंत सिंह के तीन गुर्गे पकड़े गए. पकड़े गए गुर्गों के पास से पुलिस को एक ऑडियो मिला. उसी ऑडियो का सैंपल देने अनंत सिंह 1 अगस्त को पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे. वहां उन्होंने विधि विज्ञान प्रयोगशाला में अपने आवाज का नमूना भी दिया था. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अनंत सिंह सरकार और पुलिस पर साजिश रचने का आरोप लगाया था.

patna
वीडियो वायरल कर न्यायालय के समक्ष सरेंडर करने का दिया था भरोसा

वीडियो वायरल कर न्यायालय के समक्ष सरेंडर करने का दिया था भरोसा
16 अगस्त को बाढ़ पुलिस की टीम ने अनंत सिंह के पैतृक आवास पर छापेमारी कर एके-47 हैंड ग्रेनेड और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद किये. इस मामले में भी अनंत सिंह ने अपनी सफाई देते हुए कहा था उन्हें फंसाया जा रहा है. 16 अगस्त की शाम अनंत सिंह मीडिया के सामने आए और उन्होंने न्यायालय पर अपना भरोसा जताया. हालांकि उसके अगले ही दिन पुलिस अनंत सिंह के पटना स्थित एक मॉल रोड आवास पर छापेमारी करने पहुंची. लेकिन अनंत सिंह पुलिस के हाथों नहीं लग पाए. छापेमारी से पहले ही अनंत सिंह अपने आवास से फरार हो गए.

पटना: बाहुबली विधायक अनंत सिंह को एक दिन के लिए तिहाड़ जेल भेजा गया है. उसके बाद आज साकेत कोर्ट में अनंत सिंह को पेश किया जाएगा. एमएम अर्चना बेनीवाल की कोर्ट में पेशी होगी. इसके बाद बिहार पुलिस को रिमांड पर दिया जाएगा.

पुलिस मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को गिरफ्तार करने के लिए सरगर्मी से तलाशती रह गई और उधर वे दिल्ली के साकेत कोर्ट पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया. शुक्रवार की दोपहर वो कोर्ट पहुंचे और सरेंडर कर दिया. इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में लिया गया.

patna
अनंत सिंह दिल्ली के साकेत कोर्ट में किया सरेंडर

दिल्‍ली के सफदरगंज अस्‍पताल में हुआ मेडिकल
साकेत कोर्ट ने निर्दलीय विधायक अनंत सिंह को मेडिकल के लिए सफदरगंज अस्‍पताल भेजा. वहां से सीएमएम के आदेश के बाद कोर्ट ने दिल्‍ली पुलिस को अनंत सिंह को बिहार कोर्ट में सकुशल लेकर जाने का आदेश दिया है. इसके तहत बुधवार को दिल्‍ली पुलिस अपनी सुरक्षा में बाढ़ कोर्ट में अनंत सिंह को पेश करेगी.

पटना पुलिस की टीम दिल्ली रवाना
ग्रामीण एसपी कान्तेश मिश्रा ने बताया है कि अनंत के आत्मसमर्पण के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा रही है. फिलहाल अनंत सिंह को दिल्ली से पटना जाने के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है. जल्द ही पुलिस विधायक को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया भी शुरू करेगी.

patna
अनंत की गिरफ्तारी के लिये SIT का हुआ था गठन

अनंत की गिरफ्तारी के लिये SIT का हुआ था गठन
बता दें कि अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए 20 अगस्त को पुलिस मुख्यालय के द्वारा एसआईटी का गठन हुआ. उसके बाद अनंत सिंह की कुर्की जब्ती के आदेश लेने की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई. इसी बीच अनंत सिंह ने 3 बार अलग-अलग ठिकानों से अपना वीडियो जारी कर पटना पुलिस और बिहार सरकार के दो मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पुलिस पर उनका भरोसा नहीं है. वह न्यायालय के समक्ष अपना आत्मसमर्पण करेंगे.

पैतृक आवास से मिला था AK-47
11 एसआईटी की टीम और सैकड़ों पुलिसकर्मी अनंत सिंह को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुए. दरअसल अनंत सिंह के पैतृक आवास से AK-47, हैंड ग्रेनेड और कई राउंड जिंदा कारतूस मिलना था. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम का गठन किया गया. लेकिन उन्होंने एसआईटी को चकमा देकर दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

patna
पैतृक आवास से मिला था AK-47

सरकार और पुलिस पर साजिश रचने का लगाया था आरोप
दरअसल, यह पूरा मामला उस दिन सामने आया जब पंडारक में अनंत सिंह के तीन गुर्गे पकड़े गए. पकड़े गए गुर्गों के पास से पुलिस को एक ऑडियो मिला. उसी ऑडियो का सैंपल देने अनंत सिंह 1 अगस्त को पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे. वहां उन्होंने विधि विज्ञान प्रयोगशाला में अपने आवाज का नमूना भी दिया था. इसके बाद मीडिया से बात करते हुए अनंत सिंह सरकार और पुलिस पर साजिश रचने का आरोप लगाया था.

patna
वीडियो वायरल कर न्यायालय के समक्ष सरेंडर करने का दिया था भरोसा

वीडियो वायरल कर न्यायालय के समक्ष सरेंडर करने का दिया था भरोसा
16 अगस्त को बाढ़ पुलिस की टीम ने अनंत सिंह के पैतृक आवास पर छापेमारी कर एके-47 हैंड ग्रेनेड और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद किये. इस मामले में भी अनंत सिंह ने अपनी सफाई देते हुए कहा था उन्हें फंसाया जा रहा है. 16 अगस्त की शाम अनंत सिंह मीडिया के सामने आए और उन्होंने न्यायालय पर अपना भरोसा जताया. हालांकि उसके अगले ही दिन पुलिस अनंत सिंह के पटना स्थित एक मॉल रोड आवास पर छापेमारी करने पहुंची. लेकिन अनंत सिंह पुलिस के हाथों नहीं लग पाए. छापेमारी से पहले ही अनंत सिंह अपने आवास से फरार हो गए.

Intro:11 एसआईटी की टीम और सैकड़ों पुलिसकर्मी अनंत सिंह को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हुए , दरअसल अनंत सिंह के पैतृक आवास से ak-47 हैंड ग्रेनेड और कई राउंड जिंदा कारतूस मिलने के बाद अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा एसआईटी की टीम गठित की गई थी उस टीम को भी चकमा देकर अनंत सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.....हालांकि ग्रामीण एसपी कान्तेश मिश्रा ने बताया है कि अनंत के आत्मसमर्पण के बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू की जा रही है फिलहाल अनंत सिंह को दिल्ली से पटना जाने के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है और जल्द ही पुलिस विधायक को रिमांड पर लेने की प्रक्रिया भी शुरू करेगी...


Body:दरअसल यह पूरा मामला उस दिन से सामने आया जब पंडारक में अनंत सिंह के तीन गुण गए पकड़े गए और पकड़े गए उनको से पुलिस को एक ऑडियो मिला और उसी ऑडियो का सैंपल देने अनंत सिंह 1 अगस्त को पुलिस मुख्यालय पहुंचे थे और वहां उन्होंने विधि विज्ञान प्रयोगशाला में अपने आवाज का नमूना भी दिया अपने आवाज का नमूना देने के बाद मीडिया से बात करते हुए अनंत सिंह सरकार पर और पुलिस पर साजिश रचने का आरोप लगाया था उसके बाद 16 अगस्त को बाढ़ पुलिस की टीम ने अनंत सिंह के पैतृक आवास पर छापेमारी कर एके-47 हैंड ग्रेनेड और कई राउंड जिंदा कारतूस बरामद की इस मामले में भी अनंत सिंह ने अपनी सफाई देते हुए कहा था उन्हें फंसाया जा रहा है 16 अगस्त कि शाम अनंत सिंह मीडिया के सामने आए और उन्होंने न्यायालय पर अपना भरोसा जताया हालांकि उसके अगले ही दिन अनंत सिंह के पटना स्थित एक मॉल रोड आवास पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस टीम के हाथ हो अनंत सिंह नहीं लग पाए छापेमारी से पहले ही अनंत सिंह अपने आवास से फरार हो गए


Conclusion:अनंत सिंह की गिरफ्तारी के लिए 20 अगस्त को पुलिस मुख्यालय के द्वारा एसआईटी का गठन हुआ और उसके बाद अनंत सिंह की कुर्की जब्ती के आदेश लेने की प्रक्रिया में पुलिस जुट गई इसी बीच अनंत सिंह ने 3 बार अलग-अलग ठिकानों से अपना वीडियो जारी कर पटना पुलिस और बिहार सरकार के दो मंत्रियों पर गंभीर आरोप लगाए उन्होंने कहा कि पुलिस पर उनका भरोसा नहीं है वह न्यायालय के समक्ष अपना आत्मसमर्पण करेंगे

और इन्हीं सबके बीच आनंद सिंह के कई समर्थक और रिश्तेदारों के यहां पुलिस ने छापेमारी भी की और उसके साथ में अनंत सिंह के नजदीकी लल्लू मुखिया के घर की कुर्की भी की गई हालांकि इस दरमियान भी अनंत सिंह पुलिस के हाथों नहीं लग पाए और उसके बाद शुक्रवार को पटना पुलिस और बाढ़ पुलिस की टीम को चकमा देते हुए अनंत सिंह सीधे दिल्ली पहुंचे और वहां साकेत कोर्ट में उन्होंने आत्मसमर्पण कर दिया और मुख्यालय द्वारा गठित एसआईटी की टीम हाथ मलते रह गई....
Last Updated : Aug 24, 2019, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.