ETV Bharat / state

'ASP लिपि सिंह पर बड़ा आरोप- मजदूर बनाकर अपराधियों को लाया गया' - Patna Police

अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह ने बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है. बंटू सिंह ने कहा कि लल्लू मुखिया के घर कुर्की जब्ती के दौरान भोला सिंह के आदमी को मजदूर के तौर पर पुलिस लेकर गई थी.

पटना
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 11:28 PM IST

पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का मामला पूरे देश में गरमाया हुआ है. इस मामले में अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बाढ़ पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लल्लू मुखिया के घर कुर्की जब्ती के दौरान एएसपी लिपि सिंह भोला सिंह के अपराधी को लेकर पहुंची थी.

बंटू सिंह ने कहा कि हमेशा से विधायक अनंत सिंह कहते रहे हैं कि उनको साजिश कर फंसाया जा रहा है. इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पुलिस बल के साथ लल्लू मुखिया के घर कुर्की जब्ती करने गई थी. इस दौरान लिपि सिंह कई अपराधियों को मजदूर के रूप में लेकर गई थी.

अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह का बयान

'मजदूर थे भोला सिंह के आदमी'
इसके साथ बंटू सिंह ने मोबाइल में एक वीडियों दिखाते हुए कहा कि लल्लू मुखिया के घर कुर्की जब्ती के दौरान भोला सिंह के आदमी को मजदूर के रूप पुलिस लेकर गई थी. इन पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. इसकी जांच होनी चाहिए कि एएसपी लिपि सिंह क्या भोला सिंह से बात करती हैं? लिपि सिंह बेवजह अनंत सिंह को परेशान कर रही है.

पटना
अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह

पुलिस रिमांड पर हैं अभी अनंत सिंह
बता दें कि पुलिस ने नदवां गांव स्थित अनंत सिंह के घर से एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद किया था. अनंत सिंह इस मामले में बेऊर जेल में बंद हैं. पटना पुलिस अभी दो दिनों के रिमांड पर अनंत सिंह से अभी पटना महिला थाना में पूछताछ कर रही है. वहीं, लल्लू मुखिया के बाद बाहुबली अनंत सिंह के करीबी भूषण सिंह और रजनीश कुमार उर्फ चूहावा ने एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह का मामला पूरे देश में गरमाया हुआ है. इस मामले में अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर बाढ़ पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि लल्लू मुखिया के घर कुर्की जब्ती के दौरान एएसपी लिपि सिंह भोला सिंह के अपराधी को लेकर पहुंची थी.

बंटू सिंह ने कहा कि हमेशा से विधायक अनंत सिंह कहते रहे हैं कि उनको साजिश कर फंसाया जा रहा है. इस मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है. बाढ़ एएसपी लिपि सिंह पुलिस बल के साथ लल्लू मुखिया के घर कुर्की जब्ती करने गई थी. इस दौरान लिपि सिंह कई अपराधियों को मजदूर के रूप में लेकर गई थी.

अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह का बयान

'मजदूर थे भोला सिंह के आदमी'
इसके साथ बंटू सिंह ने मोबाइल में एक वीडियों दिखाते हुए कहा कि लल्लू मुखिया के घर कुर्की जब्ती के दौरान भोला सिंह के आदमी को मजदूर के रूप पुलिस लेकर गई थी. इन पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं. इसकी जांच होनी चाहिए कि एएसपी लिपि सिंह क्या भोला सिंह से बात करती हैं? लिपि सिंह बेवजह अनंत सिंह को परेशान कर रही है.

पटना
अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह

पुलिस रिमांड पर हैं अभी अनंत सिंह
बता दें कि पुलिस ने नदवां गांव स्थित अनंत सिंह के घर से एके-47, हैंड ग्रेनेड बरामद किया था. अनंत सिंह इस मामले में बेऊर जेल में बंद हैं. पटना पुलिस अभी दो दिनों के रिमांड पर अनंत सिंह से अभी पटना महिला थाना में पूछताछ कर रही है. वहीं, लल्लू मुखिया के बाद बाहुबली अनंत सिंह के करीबी भूषण सिंह और रजनीश कुमार उर्फ चूहावा ने एसीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया.

Intro:अनंत सिंह के समर्थक बंटू ने बाढ़ पुलिस पर लगाए संगीन आरोप लल्लू मुखिया के घर कुर्की करने गई पुलिस ने घर तोड़ने के लिए उपयोग किए मजदूर की जगह अपराधी

जरा सेल आनंद सिंह के समर्थक बंटू सिंह ने बाढ़ की a.s.p. बीपी सिंह पर आरोप लगाया है अनंत सिंह के दुश्मन भोला सिंह के गुर्गो से पुलिस ने छुड़वाया लल्लू मुखिया का घर


Body:बंटू ने आरोप लगाते हुए कहा लिपि सिंह जिन मजदूरों को लेकर लल्लू मुखिया के घर तोड़ने गई थी दरअसल वह वास्तविक में भोला सिंह के आदमी अनंत सिंह के सरकारी आवास पर अनंत सिंह के प्रतिनिधि बंटू सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि भोला सिंह के साथ रहने वाले लोग लल्लू मुखिया के घर कुर्की करने गए थे बंटू सिंह ने ए एस पी सिंह पर लिपि सिंह के साथ उस कुर्की जब्ती के दौरान अपराधियों द्वारा लल्लू मुखिया का घर तोड़ने का आरोप लगाया है


Conclusion:आनंद समर्थक ने आरोप लगाते हुए कहा है कि इन सभी लोगों को पुलिस ने बाढ़ के मोबाइल भवन फोन कर बुलाया गया था मोबाइल भवन पंडारक थाने में पड़ता है जोकि भोला सिंह का आवास बताया गया है चंदन उर्फ भोला सिंह लल्लू मुखिया का आदमी है डब्लू कुमार उर्फ डाकू कल रात पुलिस ने भोला सिंह के घर छापेमारी के दौरान गिरफ्तार किया था और गिरफ्तार लोगों के पास से गांजे की बरामदगी दिखाई गई थी बंटू सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा आखिरकार अपराधियों को पुलिस अपने साथ मजदूर बनाकर लल्लू मुखिया के घर क्यों ले गई और अभी तक इस मामले में कोई कार्यवाही पुलिस द्वारा नहीं की गई यह कहीं ना कहीं निंदनीय है...
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.