ETV Bharat / state

अनंत सिंह को जेल में काट रहे मच्छर, कुछ यूं कट रहा मोकामा MLA का दिन-रात - अनंत सिंह को जेल में काट रहे मच्छर

पटना पुलिस ने रविवार को अनंत को बाढ़ अदालत में पेश किया था, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. बेऊर जेल में कैदी नंबर 13617 बने 'छोटे सरकार' अनंत को डिवीजन वॉर्ड में रखा गया है.

anant-singh-is-facing-many-troubles-in-jail
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 10:33 PM IST

पटना: बिहार के पटना जिले के मोकामा क्षेत्र से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पटना के बेऊर जेल में रात बेचैनी में कट रही है. हालांकि जेल में उन्हें पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव और राजद के पूर्व सांसद विजय कृष्ण जैसे नेता भी मिल गए हैं. इन तीनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धुर विरोधी माना जाता है.

जेल सूत्रों का कहना है कि विधायक की डिविजनल वार्ड में पहली रात बेचैनी में कटी. वो गर्मी और मच्छरों से परेशान रहे. रात में उन्होंने दाल, रोटी और आलू की भुजिया खाई. अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां में उनके आवास पर पुलिस ने 16 अगस्त को छापेमारी कर एक एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे. इसके बाद बाहुबली विधायक फरार हो गए. उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

Anant Singh is facing many troubles in jail
अनंत सिंह के चेहरे पर नहीं दिखा काला चश्मा

जल्द रिमांड में लेगी पुलिस!
पटना पुलिस वहां से उन्हें रविवार को पटना लाई तथा बाढ़ की अदालत में पेश किया. अदालत के आदेश के अनुसार अनंत सिंह को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया. पटना पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.

कड़ी सुरक्षा में बेऊर जेल भेजे गए अनंत सिंह

इनके साथ कैद हैं 'छोटे सरकार'
इधर, बेऊर जेल के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अनंत सिंह को बेऊर जेल में चौकी, बिछावन और कुर्सी व टेबल दिए गए हैं. वहां उनके साथ दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव तथा राजद के पूर्व सांसद विजय कृष्ण भी कैद हैं.

Anant Singh is facing many troubles in jail
कोर्ट में पेशी के लिए जाते अनंत सिंह

नहीं मिली मच्छर मारने की दवा
सूत्रों का दावा है कि अनंत का दोनों नेताओं ने जेल वार्ड में स्वागत किया था. सूत्रों के मुताबिक, खाना खाने के बाद अनंत सिंह रातभर बेचैनी में करवटें बदलते रहे. वह रातभर गर्मी व मच्छरों से परेशान रहे. सूत्रों का कहना है कि विधायक ने जेल प्रशासन से मच्छर भगाने वाली टिकिया की मांग की थी लेकिन वो उपलब्ध नहीं हो सकी.

Anant Singh is facing many troubles in jail
इससे पहले भी जा चुके हैं बेऊर जेल

विधायक सोमवार की सुबह जल्दी उठे और चाय की मांग की. उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2015 में भी अनंत एक मामले में बेऊर जेल में बंद रहे थे.

पटना: बिहार के पटना जिले के मोकामा क्षेत्र से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पटना के बेऊर जेल में रात बेचैनी में कट रही है. हालांकि जेल में उन्हें पूर्व विधायक राजवल्लभ यादव और राजद के पूर्व सांसद विजय कृष्ण जैसे नेता भी मिल गए हैं. इन तीनों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धुर विरोधी माना जाता है.

जेल सूत्रों का कहना है कि विधायक की डिविजनल वार्ड में पहली रात बेचैनी में कटी. वो गर्मी और मच्छरों से परेशान रहे. रात में उन्होंने दाल, रोटी और आलू की भुजिया खाई. अनंत सिंह के पैतृक गांव नदवां में उनके आवास पर पुलिस ने 16 अगस्त को छापेमारी कर एक एके-47 और हैंड ग्रेनेड बरामद किए थे. इसके बाद बाहुबली विधायक फरार हो गए. उन्होंने शुक्रवार को दिल्ली के साकेत कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया.

Anant Singh is facing many troubles in jail
अनंत सिंह के चेहरे पर नहीं दिखा काला चश्मा

जल्द रिमांड में लेगी पुलिस!
पटना पुलिस वहां से उन्हें रविवार को पटना लाई तथा बाढ़ की अदालत में पेश किया. अदालत के आदेश के अनुसार अनंत सिंह को न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया गया. पटना पुलिस के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि पुलिस उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है.

कड़ी सुरक्षा में बेऊर जेल भेजे गए अनंत सिंह

इनके साथ कैद हैं 'छोटे सरकार'
इधर, बेऊर जेल के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अनंत सिंह को बेऊर जेल में चौकी, बिछावन और कुर्सी व टेबल दिए गए हैं. वहां उनके साथ दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव तथा राजद के पूर्व सांसद विजय कृष्ण भी कैद हैं.

Anant Singh is facing many troubles in jail
कोर्ट में पेशी के लिए जाते अनंत सिंह

नहीं मिली मच्छर मारने की दवा
सूत्रों का दावा है कि अनंत का दोनों नेताओं ने जेल वार्ड में स्वागत किया था. सूत्रों के मुताबिक, खाना खाने के बाद अनंत सिंह रातभर बेचैनी में करवटें बदलते रहे. वह रातभर गर्मी व मच्छरों से परेशान रहे. सूत्रों का कहना है कि विधायक ने जेल प्रशासन से मच्छर भगाने वाली टिकिया की मांग की थी लेकिन वो उपलब्ध नहीं हो सकी.

Anant Singh is facing many troubles in jail
इससे पहले भी जा चुके हैं बेऊर जेल

विधायक सोमवार की सुबह जल्दी उठे और चाय की मांग की. उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2015 में भी अनंत एक मामले में बेऊर जेल में बंद रहे थे.

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.