पटना: जिले के बाढ़ न्यायपालिका में अचानक हलचल बढ़ गई है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि मोकामा विधायक अनंत सिंह और उनके करीबी लल्लू मुखिया सरेंडर कर सकते हैं. इसलिए पुलिस पहले से ही सतर्क है. हर चौक-चौराहे पर बलों की तैनाती की गई है.
न्यायालय के हर गेट पर तैनात है पुलिस
बता दें कि थाने की पुलिस व्यावहार न्यायालय के सभी गेट पर तैनात है. वहीं, कई जवान सिविल ड्रेस में भी घूम रहे हैं. दरअसल, पुलिस को गुप्त सूचना मिली है कि मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह और उनके करीबी लल्लू मुखिया सरेंडर कर सकते हैं. इसके मद्देनजर न्यायालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. साथ ही आसपास के इलाके में भी बलों की तैनाती की गई है.
कुछ भी बोलने से बच रहे हैं अधिकारी
हालांकि, पुलिस बलों की विशेष तैनाती को लेकर कोई भी बड़े अधिकारी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं हैं. परंतु अचानक से बाढ़ न्यायपालिका में हलचल बढ़ने से आसपास के दुकानदार भी चकित हैं.
उप कारागार भेजा गया लल्लू मुखिया का भाई
वहीं, ऑडियो वायरल मामले में अनंत सिंह के समर्थक लल्लू मुखिया के छोटे भाई रणवीर यादव को बुधवार को पंडारक पुलिस ने बाढ़ न्यायालय में पेश किया. इस दौरान लल्लू मुखिया के दर्जनों समर्थक उनके आसपास दिखे. बाद में रणवीर यादव को न्यायिक हिरासत के तहत बाढ़ उप कारागार भेज दिया गया है.