पटना: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन जेल से रिहाई के बाद पहली बार बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने सीएम आवास पहुंचे. आनंद मोहन अपने विधायक बेटे चेतन आनंद के साथ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे हुए थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ आनंद मोहन की लगभग आधे घंटे तक बातचीत हुई है. नीतीश कुमार की सरकार ने आनंद मोहन की रिहाई के लिए संशोधन किया है, लेकिन यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें:Anand Mohan करेंगे पटना में नवंबर में बड़ी रैली, बोले- '10 लाख लोग होंगे शामिल'
लगातार कार्यक्रमों में शामिल हो रहे आनंद मोहन: जी कृष्णयैया की पत्नी ने नीतीश सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील की है और उसकी सुनवाई हो रही है. आनंद मोहन रिहाई के बाद लगातार कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं और गांधी मैदान में बड़ी रैली की घोषणा भी की है. मुख्यमंत्री से रैली को लेकर भी चर्चा किए जाने की खबर है. वैसे इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है. आनंद मोहन राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात कर चुके हैं.
कई मुद्दों पर चर्चा की संभावना: आनंद मोहन जब जेल से बाहर निकले थे तो उसी समय यह चर्चा हो रही थी कि नीतीश कुमार से मुलाकात कर सकते हैं, लेकिन उस समय मुलाकात नहीं हो सकी. उस दिन के बाद से आज जाकर मुलाकात हुई है. नीतीश कुमार अभी विपक्षी एकजुटता की मुहिम चला रहे हैं. इसलिए लोकसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है. वैसे आनंद मोहन की रिहाई को लेकर काफी बयानबाजियां हुई थी और इसका विरोध भी किया गया था. तब नीतीश कुमार ने इसे प्रावधान के अनुसार बताया था. इसलिए संभव है कि विपक्षी एकजुटता अन्य समीकरणों पर भी आनंद मोहन से चर्चा हुई हो.