पटना: राजधानी में बीते दिनों हुई बारिश के बाद कई इलाके में अभी भी जलजमाव की स्थिति है. शहर में हुए जलजमाव को लेकर आयुक्त आनंद किशोर ने दिए कई निर्देश दिये हैं. लोगों की सुविधा के लिये कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां आप शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
ये कंट्रोल रूम आज से चालू हो जाएगा. कंट्रोल रूम का नंबर-2239993 है. इस नंबर पर रात बारह बजे तक आप शिकायत कर सकते हैं. मिली शिकायत के निष्पादन के लिये मॉनिटरिंग की जाएगी. अगले 7 दिनों तक मॉनिटरिंग होगी. आयुक्त खुद इसकी मॉनिटरिंग करेंगे.
24 नए पम्प खरीदने का आदेश
जल निकासी के लिए 24 नए पम्प खरीदने के आदेश दिये गये हैं. जिले के सभी अंचलों में तीन-तीन क्वीक टीम बनाये गए हैं जो लोगों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करेगी. इसके अलावा जिल क्षेत्रों से पानी निकल गया है वहां ब्लीचिंग पॉडर का छिड़काव भी किया जाएगा.
प्रभावित लोगों के बीट बांटा जाएगा ब्लीचिंग पावडर
राजधानी के सभी 75 वार्डो के लिए टीम बनाई गई है. 5 दिनों के अंदर सभी प्रभावित लोगों के बीट ब्लीचिंग पावडर बांटा जाएगा. बता दें कि जल निकासी के लिए माइक्रो प्लान बनाया गया है. इसके तहत जल निकासी के अवरोध को दूर किया जा रहा है.
बादशाही पाइन की साफ-सफाई का भी आदेश
अवरोध निकासी के लिए भी दो टीमें बनाई गई है जो जल निकासी जगहों को चिन्हित करेंगी. इलके अलावा बादशाही पाइन की साफ-सफाई का भी आदेश दिया गया है. पटना के अलावा दानापुर में भी पानी निकासी के लिये संसाधन बढ़ाया जा रहा है. बता दें कि दानापुर में 40 वार्ड है. इस इलाके के जल निकासी के लिए 4 पम्प खरीदा जा है.