पटना: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर देशव्यापी लॉकडाउन है. इस दौरान पीएम मोदी ने भी लोगो से आह्वान किया था कि जो भी समृद्ध लोग हैं वो समाज की सेवा करें. इसी क्रम में आनंदम यूनीवर्सल रिलीफ फण्ड के साधु लोगों की मदद में लगे हुए हैं. ये रोजाना असहाय और मजदूरों के बीच खाना खिलाने और बांटने का काम कर रहे हैं.
3 हजार लोगों को रोजाना खिलातें हैं खाना
बता दें कि इस संस्था की ओर से पूरे पटना में लगभग तीन हजार लोगों को रोजाना जगह-जगह बैठाकर खाना खिलाया जाता है. वहीं, यह संस्था रोजाना मेनू चेंज करके लोगों को खाना खिलाती है. कभी चावल, दाल, सब्जी, हलवा तो कभी पूरी, खीर, सब्जी खिलाने का काम पूरे शहर में घूम-घूम कर किया जाता है. साथ ही साथ कोरोना वायरस का संक्रमण किसी में न फैले इसका पूरा ध्यान रखा जाता है.
लॉकडाउन खत्म होने तक करेंगें मदद
परमानंद अवधूत ने बताया कि जब से देश में लॉकडाउन की स्थिति हुई है, तब से पूरे पटना में हम लोग घूम-घूम कर रोजाना जरुरतमंदों को खाना खिलाने का काम कर रहे हैं. पहले हम लोग पैकेट बनाकर लोगों को खाना खिलाया करते थे. लेकिन जब पैकेट से लोगों का मन नहीं भरा तो हम लोगों ने बैठाकर खिलाने का काम शुरू किया है. संत ने बताया कि मेरी संस्था पूरे विश्व में काम करती है. पटना में मेरे सात केंद्र हैं. उन्होंने कहा कि जब तक देश में आपदा की स्थिति रहेगी तब तक हम लोग जरुरतमंदों की मदद करते रहेंगे.