पटना: राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आम महोत्सव (Mango Festival at Gyan Bhawan) का दो दिवसीय आयोजन किया गया है. जिसका आज दूसरा दिन है. इस महोत्सव की शुरुआत शनिवार को हुई थी. वहीं इस आम महोत्सव का उद्घाटन कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने किया था. इस महोत्सव में विभिन्न जिलों के सैकड़ों किसान जुटे हैं. बड़ी संख्या में लोग यहां पर आमों की प्रदर्शनी भी देखने आ रहे हैं. इस महोत्सव के उद्घाटन के बाद कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में लगातार फल और सब्जी उपजाने के लिए सरकार के द्वारा किसानों की मदद की जा रही है.
यह भी पढ़ें-'बिहार की पहचान रहे फल और फसल का होगा क्षेत्र विस्तार, प्रवासियों को भी मिलेगा रोजगार'
मंत्री ने किसानों को आर्थिक मदद करने की बात कही: वहीं मंत्री ने आगे बताया कि पिछले साल कोरोना संक्रमण के कारण आम महोत्सव नहीं हो पाया था लेकिन इस बार विभाग की तरफ से इस महोत्सव को मनाया जा रहा है. इस महोत्सव में बिहार के किसान भाई लोग अपने अपने आम को लेकर आये हैं. किसानों को आम के लिए एक बड़ा मार्केट मिले इसके लिए भी सरकार प्रयासरत है. कृषि विभाग किसानों को आम की फसल के बगीचे लगाने के लिए भी आर्थिक सहायता देने का काम करेगी. कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में विभिन्न प्रखंडों में अलग-अलग किस्म के आम की प्रजातियां है. यहां पर सात हजार से ज्यादा किस्म के आम को लेकर किसान पहुंचे हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार में कई क्वालिटी के आम की पैदावर होती है.
'बिहार में विभिन्न प्रखंडों में अलग-अलग किस्म के आम की प्रजातियां होती है. यहां पर कुल सात हजार से ज्यादा किस्म के आम को लेकर किसान पहुंचे हैं, बिहार के किसान एक तरह के वैज्ञानिक हैं, तरह तरह के फल लगाते रहते हैं. कृषि वैज्ञानिक भी खोज करते रहते हैं'- अमरेंद्र प्रताप सिंह, कृषि मंत्री, बिहार सरकार
लोगों ने आम को खूब सराहा: ज्ञान भवन के आम महोत्सव में पहुंची पटना निवासी रेखा सिंह ने बताया कि ऐसे आयोजन सरकार के द्वारा समय-समय पर किए जाने चाहिए. इस तरह के आयोजन में हमनें कई तरह के नए किस्म के आम को इस प्रदर्शनी में देखा. उन्होंने इच्छा भी जताई कि अगर इस तरह के आम अगर हमारे क्षेत्र में उपलब्ध हो तो उसे हम जरुर खरीदेंगे. वहीं प्रदर्शनी में आई पटना निवासी शुभा श्रीवास्तव ने कहा कि आम के ऐसे ऐसे क्वालिटी को इस प्रदर्शनी में लाया गया है, जिसे हमने पहली बार देखा है. आम को देखने के लिए जगह जगह पर काउंटर बनाये गये थे. वहां से हमने आम लेकर चखा भी है. उन्होंने कहा कि आम की क्वालिटी बहुत बेहतरीन है.
यह भी पढ़ें- पटना: 5 दिवसीय महिला उद्यमी मेला सह रोजगार मेला का हुआ शुभारंभ