पटना: प्रदेश में आज का रविवार सियासत का सुपर संडे है. सुबह से शाम तक सियासी गहमा-गहमी देखने को मिल रही है. 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली का आगाज हो गया. इस रैली को ‘बिहार जनसंवाद रैली' नाम दिया गया है.
LIVE UPDATE:
4:58 PM गृह मंत्री शाह ने 2015 में बिहार को दिए गए 125 करोड़ का भी दिया हिसाब,विपक्ष को चुनौती देते हुए कहा काम नहीं होने के दिखाएं आंकड़ें
4:55 PM हमारी सरकार में बिहार जंगल राज से जनता राज तक पहुंचा- शाह
4:52 PM बिहार सरकार को दिल से धन्यवाद, कोरोना वायरस से जंग में अभूतपूर्व काम किया, बिहार जैसे पिछड़े राज्य ने 8 हजार 538 करोड़ की राशि कोरोना वायरस के खिलाफ के लिए खर्च की- शाह
4:50 PM हमारी सरकार ने देश भर की जनता के लिए एक राशन कार्ड की व्यवस्था की
4:48 PM विपक्ष को वक्रदृष्टा की संज्ञा, विपदाओं के समय विपक्ष ने क्या किया- गृह मंत्री
4:46 PM लालटेन युग का जमाना खत्म, अब हम एलईडी युग में आ चुके हैं- गृह मंत्री
4:42 PM बिहार के प्रवासी मजदूरों को धन्यवाद, 11 हजार करोड़ रुपये विभिन्न राज्यों को दिए गए ताकि प्रवासी मजदूरों की देखभाल की जा सके, सवा करोड़ मजदूरों को घर भेजा गया - गृह मंत्री
4:40 PM हमारी सरकार ने देश को एकजुटता का संदेश दिया
4:38 PM हमारी सरकार ने सेना में वन रैंक, वन पेंशन लागू किया- शाह
4:37 PM शुद्ध पानी के लिए सरकार प्रयासरत, कई योजनाओं पर काम जारी-शाह
4:36 PM ट्रिपल तलाक को लेकर सरकार ने लिया अहम फैसला- गृह मंत्री
4:34 PM 370, 35A हटाकर कश्मीर को पीएम मोदी ने देश से जोड़ा- गृह मंत्री
4:33 PM पीएम मोदी ने अमेरिका, इजरायल के बाद सीमाओं की सुरक्षा में सक्षम देशों में भारत का नाम जोड़ा- गृह मंत्री
4:33 PM सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक का जिक्र, देश की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं- शाह
4:32 PM आजादी की 75वीं सालगिरह तक देश के सभी लोगों के पास अपन घर, सभी को अपना घर देना पीएम मोदी का लक्ष्य- अमित शाह
4:31 PM 8 करोड़ परिवारोंं को एलपीजी योजना का लाभ
4:29 PM आयुष्मान भारत योजना का जिक्र, 1 करोड़ भारतीयों ने उठाया योजना लाभ-गृह मंत्री
4:28 PM गरीबों, दलितों के लिए काम करती है सरकार, पीएम मोदी जो कहते हैं वो ही करते हैं-शाह
4:27 PM बिहार की जनता ने हमेशा लोकतंत्र को किया मजबूत
4: 26 PM वर्चुअल रैली का चुनाव का कोई संपर्क नहीं, कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में शामिल लोगों का आत्मविश्वास बढ़ाने का जरिया-अमित शाह
4:25 PM विपक्ष की थाली बजाने पर अमित शाह का तंज
4:25 PM आजादी की लड़ाई में बिहार के नेताओं को नमन: अमित शाह
4:22 PM कोरोना वायरस के कारण दिवंगत लोगों को अमित शाह ने किया नमन, कोरोना वॉरियर्स को दिया धन्यवाद
4:20 PM वर्चुअल रैली में उपस्थित लोगों का स्वागत
4:19 PM गृह मंत्री का संबोधन शुरु
4: 18 PM मंच पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह
4:17 PM लालूवाद बनाम विकासवाद की लड़ाई-सुशील मोदी
4:16 PM गरीबों के खाते में सहायता राशि-सुशील मोदी
4:12 PM डिप्टी सीएम सुशील मोदी VC के जरिए बता रहें सरकार की उपल्बधियां
4:10 PM संजय जायसवाल कर रहे वर्चुअल रैली को संबोधित
4:00 PM मंच पर मौजूद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, अमित शाह, अश्विनी चौबे,
डिजिटल रैली से जुड़ेंगे 12 लाख लोग
कोरोना वायरस के इस दौर में राजनीति का रंग भी बदल गया है. तभी बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनावों के मद्देनजर डिजिटली अपने कार्यकर्ताओं और लोगों से जन-संवाद करने का ये तरीका निकाला है.माना जा रहा है कि इस डिजिटल रैली से करीब 12 लाख लोग जुड़ेंगे.
पोलिंग बूथों पर लगाई गई 72 हजार LED स्क्रीन
राज्य के सभी जिलों को इस रैली से जोड़ा गया है. रैली के लिए मंच भी तैयार किया गया है,जहां बिहार बीजेपी के सभी दिग्गज नेता शामिल रहेंगें. वहीं जिन लोगों के पास स्मार्ट फोन नहीं है, वैसे लोगों के लिए पोलिंग बूथों पर 72 हजार LED स्क्रीन लगाई गई हैं. साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए बीजेपी कार्यकर्ता अमित शाह को सुनने आने वाले लोगों को मास्क और सैनिटाइजर देंगे.