पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के पटना एयरपोर्ट (patna airport) पर पहुंचने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Amit Shah Met CM Nitish Kumar) ने उनका खुद स्वागत किया. इस दौरान दोनों के बीच कुछ देर तक बातचीत भी हुई. बातचीत किन मुद्दों पर हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है. पटना एयरपोर्ट में अमित शाह का स्वागत करने के लिए सीएम के साथ ही बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ ही कई लोगों ने अमित शाह का गर्मजोशी से स्वागत किया.
पढ़ें- जीएनएसयू का दीक्षांत समारोह: गृहमंत्री अमित शाह, राज्यपाल सहित कई हस्तियां होंगी शामिल
अमित शाह से सीएम की मुलाकात: पटना एयरपोर्ट के लाउंज में तमाम नेताओं के साथ अमित शाह की बैठक हुई. सीएम नीतीश से भी बंद कमरे में उनकी मुलाकात हुई है. इस दौरान क्या बातचीत हुई है इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन जदयू और भाजपा के बीच बढ़ती तल्खी के बीच इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार सरकार के मंत्री संजय झा और विजय चौधरी भी इस दौरान मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अमित शाह की मुलाकात स्टेट हेंगर के अतिथिशाला में 15 मिनट तक हुई. मुलाकात में मुख्यमंत्री और अमित शाह ने कई मुद्दे पर चर्चा भी की.
जगदीशपुर पहुंचे अमित शाह: बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव में बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) को श्रद्धांजलि देने अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं. पटना एयरपोर्ट से अमित शाह आरा के जगदीशपुर में कुंवर सिंह के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए पहुंच चुके हैं. वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आज आरा के जगदीशपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में एक साथ 75 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. 57 हजार 500 ध्वज फहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के नाम दर्ज है.
सुरक्षा चाक-चौबंद: करीब 2 बजे के बाद गृहमंत्री अमित शाह तथा बिहार के राज्यपाल हेलीकॉप्टर से गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय (Gopal Narayan Singh University) पहुंचेंगे. इसके बाद वे दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. वहीं, इस कार्यक्रम को लेकर तीन स्तर पर सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है. कैंपस में ही हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. पूरा कैंपस एसपीजी सहित अन्य एजेंसियों की निगरानी में है ताकि हर गतिविधियों पर नजर रखी जा सके. गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति सांसद गोपाल नारायण सिंह ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी है. आगमन का इंतजार है. वहीं, इस दीक्षांत समारोह में प्रदेश के कई नेताओं के भी भाग लेने की संभावना है.
बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड: बता दें कि आजादी के अमृत महोत्सव में बाबू वीर कुंवर सिंह (Babu Veer Kunwar Singh) को श्रद्धांजलि देने अमित शाह आज बिहार आ हैं. शाह आरा के जगदीशपुर में कुंवर सिंह के पैतृक गांव में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. वीर कुंवर सिंह की जयंती पर आज आरा के जगदीशपुर में भव्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में एक साथ 75 हजार राष्ट्रीय ध्वज फहराकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. 57 हजार 500 ध्वज फहराने का वर्ल्ड रिकॉर्ड फिलहाल पाकिस्तान के नाम है.
पढ़ें- RJD Iftar Party: CM नीतीश बोले- 'इफ्तार पार्टी का राजनीति से कोई संबंध नहीं'
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP