पटनाः राजधानी पटना के ज्ञान भवन में गृह मंत्री अमित शाह के ऊपर बनी भाजपा की यात्रा पुस्तक का विमोचन किया गया. प्रकाशक ब्लूम्सबरी की तरफ से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कई दिग्गज नेताओं ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत कई नेताओं ने शिरकत की.
भाजपा की यात्रा पुस्तक की परिचर्चा
उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि अमित शाह की मेहनत ने पार्टी को यहां तक पहुंचाया. अमित शाह भाजपा के अध्यक्ष बने थे तब पार्टी के 3 करोड़ 7 लाख सदस्य थे. जो आज की तारीख में बढ़कर 11 करोड़ हो चुके हैं. आज की तारीख में बिहार के 17 जिले में भाजपा के कार्यालय का निर्माण चल रहा है. जब अमित शाह अध्यक्ष बने थे तब 4 राज्यों में भाजपा की सरकार थी. लेकिन आज वो संख्या 12 तक पहुंच गई है. 5 राज्यों में गठबंधन की सरकार चल रही है. वहीं, कांग्रेस महज 5 राज्यों में सिमट कर रह गई है.
5 राज्यों में गठबंधन की सरकार
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा है कि इस पुस्तक से लोगों को प्रेरणा मिलेगी. भाजपा कार्यकर्ताओं समेत सभी को इस पुस्तक को पढ़ना चाहिए. ये पुस्तक अमित शाह के राजनीतिक यात्रा के बारे में लोगों को बहुत कुछ सीखने का मौका देगी.