पटनाः बिहार में आज मुख्यमंत्री के रूप में फिर से नीतिश कुमार शपथ लेने वाले हैं. शपथ ग्रहण समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शरीक होंगे. पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोनों के जोर शोर से स्वागत किया. इस दौरान कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे.
कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर
पटना एयरपोर्ट के बाहर कार्यकर्ता बैंड बाजे के साथ लगातार अमित शाह जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए. इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने बिहार में जेडीयू से ज्यादा सीटें जीती हैं. इससे कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है.
जीत के बाद पहली बार पटना पहुंचे अमित शाह
अमित शाह बिहार में जीत के बाद पहली बार पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर सैकड़ों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद थे. इसके साथ ही बीजेपी कार्यालय में अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत की तैयारियां पूरी हो चुकी है.
7वीं बार मुख्यमंत्री बनने जा रहे नीतीश
बता दें कि शपथ ग्रहण समारोह में तेजस्वी यादव शामिल नहीं होंगे. आरजेडी ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार किया है. नीतीश कुमार 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. राज्यपाल फागू चौहान उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. नीतीश के साथ कई मंत्री भी शपथ लेंगे.