ETV Bharat / state

Ambedkar Jayanti 2023 : 'देश में BJP को अगर किसी से डर है तो वो अंबेडकरवाद ही है'- RJD

भारत रत्न डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की 132 वीं जयंती मनायी जा रही है. इस मौके पर राजद कार्यालय में नेताओं ने अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण किया. इस मौके पर नेताओं ने अंबेडकरवाद पर चर्चा करते हुए समाज में सभी वर्गों के उत्थान के लिए काम करने पर बल दिया. पढ़ें, पूरी खबर

Ambedkar Jayanti
Ambedkar Jayanti
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 5:12 PM IST

राजद कार्यालय में अंबेडकर जयंती मनायी.

पटना: भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में मनायी गयी. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर, विधि मंत्री शमीम अहमद, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफ़ेसर नवल किशोर, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन के अलावा कई अन्य नेता व कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Poster Politics : एक तरफ नीतिकार, दूसरी तरफ विधिकार और बीच में संसद.. JDU कार्यालय के पोस्टर को समझिए

सामाजिक परिवर्तन हुआः पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर नवल किशोर ने कहा कि बिहार में जो सामाजिक परिवर्तन 1990 के दशक में आया है उसे पूरा देश मानता है. देश विदेश में उस पर रिसर्च भी हुए. रिसर्च में यह माना जाता है कि लालू प्रसाद ने जो काम किया, उससे सामाजिक परिवर्तन हुआ है. उस परिवर्तन को बीजेपी इसलिए नहीं समझना चाहती है कि उसकी अपनी राजनीति में केवल धर्म के नाम पर उन्माद, सामाजिक तनाव और तमाम तरह की ऐसी चीज है, जिससे लोगों में कभी मेलजोल नहीं हो सके. जबकि आज ऐसा दिन है जिसे पूरे विश्व में समानता दिवस के रूप में मनाया जाता है.

"जिस दिन स्वतंत्र भारत में संविधान लागू हुआ तब बाबा साहब ने कहा था कि मुझे अति खुशी है इस बात की है कि संविधान में भारत के हर नागरिक को बराबर दर्जा दिया है. हमें लगता है कि आज के दिन बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और प्रेम यह होनी चाहिए कि समाज में जहां अभी भिन्नता है, उन चीजों को खत्म करके संवैधानिक तरीके से सबको बराबर लाने का प्रयास किया जाए"- प्रोफेसर नवल किशोर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजद

नौजवान जागृत हो रहे हैं: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि आज देश भर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. अंबेडकरवाद एसी विचारधारा है जो बीजेपी को बेचैन किए हुए है. देश में बीजेपी को अगर किसी से डर है तो अंबेडकरवाद से ही है. वह सहमे हुए हैं. कार्यक्रम हो रहा है और गांव गांव में नौजवान जागृत हो रहे हैं. वह यह चाहते हैं कि देश का संविधान जो टूट रहा है, उसे बचाया जाए. इसे बचाने के लिए पूरे देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी नौजवान खड़े हो चुके हैं. यह सब लोग समझ रहे हैं. इसका जवाब आने वाले 2024 के चुनाव में नौजवान बढ़िया से देंगे.

राजद कार्यालय में अंबेडकर जयंती मनायी.

पटना: भारत रत्न डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में मनायी गयी. इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर, विधि मंत्री शमीम अहमद, पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफ़ेसर नवल किशोर, प्रदेश प्रवक्ता चितरंजन गगन के अलावा कई अन्य नेता व कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Poster Politics : एक तरफ नीतिकार, दूसरी तरफ विधिकार और बीच में संसद.. JDU कार्यालय के पोस्टर को समझिए

सामाजिक परिवर्तन हुआः पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर नवल किशोर ने कहा कि बिहार में जो सामाजिक परिवर्तन 1990 के दशक में आया है उसे पूरा देश मानता है. देश विदेश में उस पर रिसर्च भी हुए. रिसर्च में यह माना जाता है कि लालू प्रसाद ने जो काम किया, उससे सामाजिक परिवर्तन हुआ है. उस परिवर्तन को बीजेपी इसलिए नहीं समझना चाहती है कि उसकी अपनी राजनीति में केवल धर्म के नाम पर उन्माद, सामाजिक तनाव और तमाम तरह की ऐसी चीज है, जिससे लोगों में कभी मेलजोल नहीं हो सके. जबकि आज ऐसा दिन है जिसे पूरे विश्व में समानता दिवस के रूप में मनाया जाता है.

"जिस दिन स्वतंत्र भारत में संविधान लागू हुआ तब बाबा साहब ने कहा था कि मुझे अति खुशी है इस बात की है कि संविधान में भारत के हर नागरिक को बराबर दर्जा दिया है. हमें लगता है कि आज के दिन बाबा साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि और प्रेम यह होनी चाहिए कि समाज में जहां अभी भिन्नता है, उन चीजों को खत्म करके संवैधानिक तरीके से सबको बराबर लाने का प्रयास किया जाए"- प्रोफेसर नवल किशोर, राष्ट्रीय प्रवक्ता, राजद

नौजवान जागृत हो रहे हैं: राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि आज देश भर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है. अंबेडकरवाद एसी विचारधारा है जो बीजेपी को बेचैन किए हुए है. देश में बीजेपी को अगर किसी से डर है तो अंबेडकरवाद से ही है. वह सहमे हुए हैं. कार्यक्रम हो रहा है और गांव गांव में नौजवान जागृत हो रहे हैं. वह यह चाहते हैं कि देश का संविधान जो टूट रहा है, उसे बचाया जाए. इसे बचाने के लिए पूरे देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी नौजवान खड़े हो चुके हैं. यह सब लोग समझ रहे हैं. इसका जवाब आने वाले 2024 के चुनाव में नौजवान बढ़िया से देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.