ETV Bharat / state

कोरोना के कहर का असर: लॉकडाउन में पटना के सभी पार्क और जू फिर से बंद

राज्य सरकार की ओर से 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लगाए गए लॉकडाउन के कारण राजधानी के सभी पार्कों को बंद कर दिया गया है. जिला प्रशासन ने पटना जू को भी बंद कर दिया है. लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.

All the parks of the capital and Patna zoo closed due to corona epidemic
All the parks of the capital and Patna zoo closed due to corona epidemic
author img

By

Published : Jul 16, 2020, 4:18 PM IST

पटना: राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके तहत राजधानी के सभी पार्क और पटना जू को 31 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.

All the parks of the capital and Patna zoo closed due to corona epidemic
इको पार्क बंद

बता दें कि अनलॉक-2 में राजधानी वासियों के लिए जिला प्रशासन ने पार्क और पटना जू खोल दिया था. हालांकि पटना जू में जानवरों के क्षेत्र में जाना मना था. पटना जू को सुबह 5:30 बजे से 10 बजे तक के लिए खोला जाता था, लेकिन एक बार फिर से लॉकडाउन के कारण पटना जू को मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए बंद कर दिया गया है.

All the parks of the capital and Patna zoo closed due to corona epidemic
जू बंद करने को लेकर जारी सूचना

इको पार्क सहित सभी पार्क 31 जुलाई तक बंद
इसके अलावा जिला प्रशासन ने इको पार्क सहित राजधानी के सभी पार्कों को बंद कर दिया है. पार्कों को सुबह 5 बजे से 10 बजे तक के लिए खोला जाता था. लेकिन फिर से बंद होने के कारण लोग 31 जुलाई तक पार्क में नहीं जा पाएंगे. सुबह-सुबह पार्कों में योग करने वाले लोगों को अब अपने घरों पर ही योगा करना होगा.

पटना: राज्य में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की है. इसके तहत राजधानी के सभी पार्क और पटना जू को 31 जुलाई तक के लिए बंद कर दिया गया है. वहीं, लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है.

All the parks of the capital and Patna zoo closed due to corona epidemic
इको पार्क बंद

बता दें कि अनलॉक-2 में राजधानी वासियों के लिए जिला प्रशासन ने पार्क और पटना जू खोल दिया था. हालांकि पटना जू में जानवरों के क्षेत्र में जाना मना था. पटना जू को सुबह 5:30 बजे से 10 बजे तक के लिए खोला जाता था, लेकिन एक बार फिर से लॉकडाउन के कारण पटना जू को मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए बंद कर दिया गया है.

All the parks of the capital and Patna zoo closed due to corona epidemic
जू बंद करने को लेकर जारी सूचना

इको पार्क सहित सभी पार्क 31 जुलाई तक बंद
इसके अलावा जिला प्रशासन ने इको पार्क सहित राजधानी के सभी पार्कों को बंद कर दिया है. पार्कों को सुबह 5 बजे से 10 बजे तक के लिए खोला जाता था. लेकिन फिर से बंद होने के कारण लोग 31 जुलाई तक पार्क में नहीं जा पाएंगे. सुबह-सुबह पार्कों में योग करने वाले लोगों को अब अपने घरों पर ही योगा करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.