ETV Bharat / state

पटना: ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने चीनी उत्पाद का किया विरोध - चीनी उत्पाद का विरोध

पटना में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन ने चीनी उत्पाद का विरोध किया. कैट के अध्यक्ष ने कहा की इस बार दिवाली पर चाइना को 4 हजार करोड़ का आर्थिक नुकसान देंगे.

patna
ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 5:34 PM IST

पटना: ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) की बिहार इकाई ने बुधवार को बिहार के तमाम जिलों से मेनलाइन मोबाइल रिटेलर बंधुओं को पटना चलने का आगाज किया. इसका मकसद था कि बिहार की राजधानी से प्रत्येक जिलों और प्रत्येक ब्लॉक तक चाइना के मोबाइल के अनैतिक व्यापार नीति का पाटलिपुत्र से बिहार के विभिन्न जिलों तक विरोध के स्वर को पहुंचाना है.

मोबाइल व्यापारियों ने किया विरोध
दुकानदारों ने रियलमी गो बैक 2 चाइना, रियलमी चाइना वापस जाओ, रियलमी भारत छोड़ो जैसे नारों से कंपनी के अधिकारियों और उसके वितरक को घेर लिया. 100 से भी अधिक की संख्या में मेनलाइन मोबाइल व्यापारियों ने अपनी बातों को एक ज्ञापन देकर उनसे अपना विरोध दर्ज कराया.

चाइना को आर्थिक नुकसान
इसके साथ ही बिहार ने भी ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के बिहार अध्यक्ष शांति ने विरोध दर्ज कराते हुए रियलमी चाइना वापस जाओ का भरपूर समर्थन किया.
बता दें कैट लगातार चीनी सामान का विरोध कर रहा है. कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि इस बार दिवाली पर चाइना को 4 हजार करोड़ का आर्थिक नुकसान देंगे.

आक्रामक विरोध करने की चेतावनी
बता दें मेनलाइन मोबाइल व्यापारी त्योहारी सीजन के साथ, कारोबार के रूप में से अधिक कारोबार के लिए उच्च उम्मीदें रखते थे. लेकिन जल्द ही ये सभी ऑनलाइन पोर्टल की ओर से आक्रामक विपणन के कारण बिखर गए. उन्होंने कहा कि अगर ऑनलाइन मार्केटिंग पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया, तो हम लोग आक्रामक विरोध करेंगे.

पटना: ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) की बिहार इकाई ने बुधवार को बिहार के तमाम जिलों से मेनलाइन मोबाइल रिटेलर बंधुओं को पटना चलने का आगाज किया. इसका मकसद था कि बिहार की राजधानी से प्रत्येक जिलों और प्रत्येक ब्लॉक तक चाइना के मोबाइल के अनैतिक व्यापार नीति का पाटलिपुत्र से बिहार के विभिन्न जिलों तक विरोध के स्वर को पहुंचाना है.

मोबाइल व्यापारियों ने किया विरोध
दुकानदारों ने रियलमी गो बैक 2 चाइना, रियलमी चाइना वापस जाओ, रियलमी भारत छोड़ो जैसे नारों से कंपनी के अधिकारियों और उसके वितरक को घेर लिया. 100 से भी अधिक की संख्या में मेनलाइन मोबाइल व्यापारियों ने अपनी बातों को एक ज्ञापन देकर उनसे अपना विरोध दर्ज कराया.

चाइना को आर्थिक नुकसान
इसके साथ ही बिहार ने भी ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के बिहार अध्यक्ष शांति ने विरोध दर्ज कराते हुए रियलमी चाइना वापस जाओ का भरपूर समर्थन किया.
बता दें कैट लगातार चीनी सामान का विरोध कर रहा है. कैट बिहार अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि इस बार दिवाली पर चाइना को 4 हजार करोड़ का आर्थिक नुकसान देंगे.

आक्रामक विरोध करने की चेतावनी
बता दें मेनलाइन मोबाइल व्यापारी त्योहारी सीजन के साथ, कारोबार के रूप में से अधिक कारोबार के लिए उच्च उम्मीदें रखते थे. लेकिन जल्द ही ये सभी ऑनलाइन पोर्टल की ओर से आक्रामक विपणन के कारण बिखर गए. उन्होंने कहा कि अगर ऑनलाइन मार्केटिंग पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया, तो हम लोग आक्रामक विरोध करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.