पटनाः पटना के बापू सभागार में रविवार को अखिल भारतीय दिव्यांग सम्मान सह होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन में मुशायरा कार्यक्रम भी हुआ. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उद्योग मंत्री समीर महासेठ जैसे तमाम नेता मौजूद रहे. कार्यक्रम में प्रख्यात शिक्षक खान सर भी मौजूद रहे. खान सर और तेजस्वी यादव ने दिव्यांगों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए मोमेंटो देकर सम्मानित (Khan sir and Tejashwi felicitated disabled) किया.
इसे भी पढ़ेंः Holi 2023: 'कोई ढूंढे मूंगा कोई ढूंढे मोतिया, हम ढूंढे अपनी जोगिनिया... जोगी जी वाह', होली के गाने पर झूमीं महिलाएं
अपने हुनर से स्थापित करेंः इस मौके पर खान सर ने कहा कि वह यही चाहते हैं कि समाज में दिव्यांगों के साथ कोई भेदभाव ना हो. सभी लोग उनको बराबर की नजर से देखें. दिव्यांग लोगों से यही कहना चाहेंगे कि वह कुछ हुनर सीखें. अपने आप को हुनरमंद बनाएं और समाज में अपने बलबूते खड़े होने की कोशिश करें. आप जब समाज में अपने आपको अपने हुनर से स्थापित कर लेंगे तो समाज आपको सम्मान की नजरों से देखेगा. ऐसा जीवन कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा.
दिव्यांगों के लिए प्राथमिकताएं: प्रदेश उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम एकजुटता प्रदर्शित करने और गिले-शिकवे को भूल कर आपस में प्रेम भाईचारा फैलाने के लिए आयोजित किए जाते हैं. उद्योग क्षेत्र में दिव्यांगों के लिए उन्होंने प्राथमिकताएं सुनिश्चित किए हैं. इसके तहत ढाई सौ से अधिक दिव्यांगों को 10 लाख से 11.50 लाख की सहायता राशि वह उद्योग विभाग से उपलब्ध करवाएं हैं. वह चाहते हैं कि दिव्यांग इस समाज में बराबरी के अवसर पर आएं और इसके लिए उनसे जो कुछ प्रोत्साहन बन पा रहा है वह कर रहे हैं और हर संभव मदद के लिए तैयार रहते हैं.
सरकार की योजनाएंः इस मौके पर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने दिव्यांग जनों को सम्मानित करने के बाद उन्हें होली की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. दिव्यांगों को स्किल्ड करने के लिए सरकार की तरफ से कई योजनाएं भी चलाई जा रही है. इसका लाभ दिव्यांग जनों को मिलेगा.
"समाज से यही अपील करेंगे कि दिव्यांगों के साथ कोई भेदभाव ना करें और उन्हें कमजोर की दृष्टि से ना देखें. दिव्यांगों को बराबर का अवसर दें ताकि वह अपने जीवन में आगे बढ़ सके"- खान सर