पटना: प्रदूषण को कम करने के लिए बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड लगातार काम कर रहा है. इस बार बोर्ड ने निर्णय लिया है कि कार्यालय आने वाले जो भी कर्मचारी हैं वे इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करें. इसे लेकर बोर्ड ने एक टीम भी बनाया है. जो इलेक्ट्रिक वाहन का खरीद का खाका तैयार करेगी.
इसे भी पढ़ें: बंद हो रहीं चीनी मिलों से गन्ना किसान बेहाल, बजट से लगा रखी है पुराने दिन लौटने की उम्मीद
90 कर्मचारी कार्यरत
फिलहाल प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में 90 कर्मचारी कार्यरत हैं. बोर्ड में कार्यरत 50 कर्मचारी ऐसे है जो दो पहिया वाहन से कार्यालय आते हैं. बोर्ड उन्हें भी इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने में मदद करेगा. साथ ही कार्यालय को भी सोलर सिस्टम से ही संचालित करेगा. इसको लेकर योजना बनाई जा रही है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: 24 घंटे में 4 की जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
जल्द शुरू किया जाएगा अभियान
बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष अशोक कुमार घोष ने कहा कि-'प्रदूषण कम करने के लिए लोगों को इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करना होगा. इसे लेकर हमलोग अपने कार्यालय से अभियान को जल्द शुरू कर रहे है. माननीय पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन के तहत बोर्ड में इलेक्ट्रिक वाहन सोलर पैनल की शुरुआत की जाएगी. हमने एक टीम बना दिया है. वे रिपोर्ट तैयार कर रही है. बहुत जल्द इसपर काम पूरा हो जाएगा.' -अशोक कुमार घोष, बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष