पटना: जिले के उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और वर्षा के कारण बिहार राज्य में ठंड का असर दिखने लगा है. रात के तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा रही है. मौसम वैज्ञानिक अमित सिन्हा ने बताया कि 24 घंटों के दौरान रात के तापमान में गिरावट देखने को मिली है.
बर्फबारी के साथ बारिश
सीजन का पहला सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर भारत के पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और मैदानी इलाकों में वर्षा हुई है. पर्वतीय राज्यों पर हुई ताजा बर्फबारी और ठंडक उत्तर-पश्चिमी हवाओं के साथ मैदानी इलाकों पर भी पहुंचेगी.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण नमी
18 नवंबर से बिहार के अधिकांश जिलों में रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. पश्चिमी विक्षोभ अक्टूबर से लेकर फरवरी तक भारत को प्रभावित करती है, जिसकी उत्पत्ति मेडिटेरियन कैस्पियन सागर में होती है. इस कारण नमी की मात्रा अधिक हो जाती है और बारिश देखने को मिलता है. इस सीजन में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ही वर्षा और बर्फबारी देखने को मिलती है.