पटना: राजधानी में शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. तो वहीं, राजधानी की पुलिस मूकदर्शक बन कर तमाशा देख रही है. नकटा दियारा पंचायत के मुखिया भगीरथ प्रसाद ने ईटीवी भारत को बताया कि दीघा में शराब कारोबारियों के द्वारा बड़े पैमाने पर बिक्री करते आ रहे हैं. तो वहीं, पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी हुई है.
मुखिया ने कहा कि वे लोग थाना पुलिस से लेकर डीएसपी और एसपी को शिकायत दियारा में चल रहे इस अवैध कारोबार की शिकायत कर चुके हैं. लेकिन अब कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है.
स्थानीय ने कहा पुलिस के ढ़िलाई का नतीजा, दियरा में बढ़ रहा शराब का कारोबार
उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पुलिस अधिकारियों का यही अड़ियल रवैया रहा. तो दीघा की जनता सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी. स्थानीय लोगों की माने तो पुलिस की ढिलाई का ही नतीजा है. क्षेत्र में शराब कारोबारी अपना साम्राज्य स्थापित कर चुके है. वह किसी जगह अपना कारोबार करने से नहीं डरते हैं. लोगों की माने तो अब घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है. लोगों ने सरकार से मांग की है कि क्षेत्र में शराब की बिक्री पर रोक लगाई. आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे धकेला जाए.