पटना: अयोध्या से अक्षत कलश के राजधानी पटना पहुंचते ही जय श्री राम के नारों से पूरा इलाका गूंजने लगा. इस दौरान अक्षत कलश लेकर आए साधु संतों का जोरदार स्वागत किया. बता दें कि 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए पटना वासियों को पीले चावल से न्यौता दिया जाएगा.
गौरीशंकर मन्दिर में पूजित किया कलश: मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश को पटनासिटी स्थित गौरीशंकर मन्दिर में पूजित किया गया. जहां लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. राम लला का दर्शन करने के लिये पटना के लोगों को अक्षत देकर निमंत्रण मिलेगा.
अक्षत देकर मिल रहा निमंत्रण: दरअसल, 22 जनवरी को अयोध्या में होने बाले राम मंदिर का पूजन को लेकर देश के सभी जगहों पर अयोध्या से पूजित अक्षत कलश प्रतिष्ठित संस्थानों में लाया जा रहा है. उसके बाद आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद समेत कई सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा देश के सभी घरों में पूजित अक्षत से अयोध्या आने के लिय निमंत्रण मिलेगा.
राम मंदिर में पूजा किया हुआ अक्षत बांटा गया: इस कड़ी में पटना साहिब के विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा कि हमारी देश की परंपरा रही है कि हम कही भी मांगलिक कार्य करने से पहले लोगों को निमंत्रण देते है. निमंत्रण में कुछ उपहार देते है. इस बार सबके घर अयोध्या मंदिर में पूजा किया हुआ अक्षत पहुंचाया जाएगा. ताकि अधिक से अधिक लोग राम लला का दर्शन करने अयोध्या पहुंचे.
"गौरीशंकर मंदिर में अक्षत कलश वितरण किया जा रहा है. जहां सभी सनातनी हिन्दू में खुशी का लहर है. अयोध्या में राम मंदिर बनने की खुशी पूरे देश मे है. सभी सनातनी हिंदुओ को आस्था और निष्ठा से आने का निमंत्रण दिया जा रहा है. जो लोग अयोध्या नहीं जा सकते हैं वो इसी अक्षत से आसपास के मंदिरों में पूजा करेंगे और घी के दीये जलाएंगे." - नंद किशोर यादव, विधायक, पटना साहिब
इसे भी पढ़े- राम जन्मभूमि से चलकर कर्मभूमि बक्सर पहुंचा अक्षत कलश, 'जय श्रीराम' के नारों से गूंजा इलाका