ETV Bharat / state

अगस्त में आएगी अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा की फिल्म 'बाजी', पटना, बनारस जैसे शहरों पर बेस्ड - बाजी फिल्म

भोजपुरी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह के नए प्रोजेक्ट का अनाउंसमेंट कर दिया गया है. बिहार की राजधानी पटना में एक कार्यक्रम के दौरान गुरुवार को अक्षरा सिंह और राकेश मिश्रा स्टार फिल्म ‘बाजी’ का ऐलान किया गया. बता दें कि यह फिल्म अगस्त में आएगी.

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 8:19 AM IST

पटना: माइल स्टोन फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म 'बाजी' का अनाउंसमेंट गुरुवार को पटना में किया गया. इस मौके पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह, अभिनेता राकेश मिश्रा, फिल्‍म के निर्माता राघवेंद्र सिंह, निर्माता-निर्देशक कमलेश सिंह, गीतकार सह पूर्व मंत्री विनय बिहारी, मनोज मतलबी और गीतकार पवन पांडेय मौजूद रहे. इस मौके पर भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म 'बाजी' पारिवारिक और मनोरंजक होगी.

इसे भी पढ़ें: चिराग बोले- नीतीश के राज में पुलिसवाले ही सुरक्षित नहीं, आम जनता को कैसे दे पाएंगे सुरक्षा?

फिल्‍म 'बाजी' पारिवारिक और मनोरंजन से भरपूर फिल्म साबित होगी. फिल्म का सब्‍जेक्‍ट बहुत ही बेहतरीन है. इसमें मेरी भूमिका बेहतरीन है. हम सबों के लिए यह फिल्‍म बना रहे हैं. सब लोग इस फिल्‍म से जुड़े और सराहें. मेरी यही ख्‍वाहिश है. -अक्षरा सिंह, अभिनेत्री

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह.
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह.

फिल्म बाजी में वो आपको देखने को मिलेगा, जो आप सबों के साथ देख पाएंगे. यह मेरी अक्षरा सिंह के साथ पहली फिल्‍म है. इसको लेकर एक्‍साइटेड हैं. आप जो हमसे उम्‍मीद कर रहे हैं, जब इसका ट्रेलर- टीजर आयेगा तो आपको सरप्राइज करेगा. -राकेश मिश्रा, अभिनेता सह भोजपुरी गायक

'बाजी' की कहानी पटना, बनारस जैसे छोटे शहरों से शुरू होती है और दूसरे शहर तक जाती है. हीरो फिल्‍म में दर्शकों को सरप्राइज देने वाले हैं, जिसका खुलासा हम अभी नहीं करेंगे. -कमलेश सिंह, फिल्‍म 'बाजी' के निर्देशक

ये भी पढ़ें: 'पिछले साल से इस बार 3% बढ़ा बिहार का बजट, लेकिन महंगाई 9.8% बढ़ गई'

रांची में शूटिंग
बता दे कि फिल्‍म 'बाजी' के निर्माता सुरेश जोशी, कमलेश सिंह और राघवेंद्र प्रताप सिंह हैं. निर्देशक कमलेश सिंह है और स्क्रिप्‍ट रजनीश वर्मा का है. लिरिक्‍स विनय बिहारी, मनोज मतलबी, और पवन पांडेय का होगा. इस फिल्‍म की शूटिंग मई महीने में रांची और इसके आप पास के इलाकों में होगी.

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह.
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह.

पटना: माइल स्टोन फिल्म एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म 'बाजी' का अनाउंसमेंट गुरुवार को पटना में किया गया. इस मौके पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह, अभिनेता राकेश मिश्रा, फिल्‍म के निर्माता राघवेंद्र सिंह, निर्माता-निर्देशक कमलेश सिंह, गीतकार सह पूर्व मंत्री विनय बिहारी, मनोज मतलबी और गीतकार पवन पांडेय मौजूद रहे. इस मौके पर भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म 'बाजी' पारिवारिक और मनोरंजक होगी.

इसे भी पढ़ें: चिराग बोले- नीतीश के राज में पुलिसवाले ही सुरक्षित नहीं, आम जनता को कैसे दे पाएंगे सुरक्षा?

फिल्‍म 'बाजी' पारिवारिक और मनोरंजन से भरपूर फिल्म साबित होगी. फिल्म का सब्‍जेक्‍ट बहुत ही बेहतरीन है. इसमें मेरी भूमिका बेहतरीन है. हम सबों के लिए यह फिल्‍म बना रहे हैं. सब लोग इस फिल्‍म से जुड़े और सराहें. मेरी यही ख्‍वाहिश है. -अक्षरा सिंह, अभिनेत्री

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह.
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह.

फिल्म बाजी में वो आपको देखने को मिलेगा, जो आप सबों के साथ देख पाएंगे. यह मेरी अक्षरा सिंह के साथ पहली फिल्‍म है. इसको लेकर एक्‍साइटेड हैं. आप जो हमसे उम्‍मीद कर रहे हैं, जब इसका ट्रेलर- टीजर आयेगा तो आपको सरप्राइज करेगा. -राकेश मिश्रा, अभिनेता सह भोजपुरी गायक

'बाजी' की कहानी पटना, बनारस जैसे छोटे शहरों से शुरू होती है और दूसरे शहर तक जाती है. हीरो फिल्‍म में दर्शकों को सरप्राइज देने वाले हैं, जिसका खुलासा हम अभी नहीं करेंगे. -कमलेश सिंह, फिल्‍म 'बाजी' के निर्देशक

ये भी पढ़ें: 'पिछले साल से इस बार 3% बढ़ा बिहार का बजट, लेकिन महंगाई 9.8% बढ़ गई'

रांची में शूटिंग
बता दे कि फिल्‍म 'बाजी' के निर्माता सुरेश जोशी, कमलेश सिंह और राघवेंद्र प्रताप सिंह हैं. निर्देशक कमलेश सिंह है और स्क्रिप्‍ट रजनीश वर्मा का है. लिरिक्‍स विनय बिहारी, मनोज मतलबी, और पवन पांडेय का होगा. इस फिल्‍म की शूटिंग मई महीने में रांची और इसके आप पास के इलाकों में होगी.

एक्ट्रेस अक्षरा सिंह.
एक्ट्रेस अक्षरा सिंह.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.