पटना: श्रीलंका की राजधानी कोलंबो में संपन्न (South Asian Karate Championship held in Colombo) हुए साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप 2022 (South Asian Karate Championship 2022) में बिहार के लाल ने कमाल कर दिया है. पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय के छात्र आकाश ने साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के काशिफ मोहम्मद को हराकर स्वर्ण पदक जीता है. आकाश पाटलीपुत्र विश्वविद्यालय (Patliputra University) में स्नातक फाइनल वर्ष का छात्र है. आकाश की इस उपलब्धि पर पूरे विश्वविद्यालय और गांव में खुशी की लहर है.
ये भी पढ़ें- रोहतास के खिलाड़ी लहरा रहे परचम, IPL में भी हुआ चयन
55 किलोवर्ग में जीता गोल्ड: पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के एएन कॉलेज, पटना के तृतीय वर्ष के छात्र कुमार आकाश ने कोलंबो में आयोजित साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप-2022 में 55 किलो वर्ग में पाकिस्तान के कासिफ मोहम्मद को एक तरफा मुकाबले मे 8-0 से हराकर स्वर्ण पदक (India defeated Pakistani player) जीत लिया. आकाश की इस उपलब्धि पर पूरे विश्वविद्यालय में हर्ष का माहौल है. वहीं आकाश की इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह ने भी बधाई दी है.
दो दिनों तक चला साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप: साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप-2022 (South Asian Karate Championship) का आयोजन 27 और 28 नवंबर को कोलंबो में किया गया था. साउथ एशियन कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन साउथ एशियन कराटे फेडरेशन और श्रीलंका कराटे डू फेडरेशन की तरफ से किया गया था. जिसमें साउथ एशिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
ये भी पढ़ें- जापान में भारत का मान बढ़ाने वाली बिहार की इस बेटी को मिला सर्वश्रेष्ठ खेल सम्मान