ETV Bharat / state

UPSC Result 2022: आकांक्षा आनंद ने सेल्फ स्टडी और यूट्यूब वीडियो से तैयारी कर क्रैक किया UPSC - यूट्यूब वीडियो से तैयारी कर यूपीएससी क्वालीफाई

यूपीएससी परीक्षा 2022 में बिहार की आकांक्षा आनंद ने 205वां स्थान प्राप्त की है. आकांक्षा फिलहाल सीतामढ़ी जिले में वेटनरी ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. यूपीएससी परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद से आकांक्षा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..

यूपीएससी परीक्षा में 205वां स्थान लाने वाली आकांक्षा आनंद
यूपीएससी परीक्षा में 205वां स्थान लाने वाली आकांक्षा आनंद
author img

By

Published : May 24, 2023, 10:19 PM IST

यूपीएससी परीक्षा में 205वां स्थान लाने वाली आकांक्षा आनंद से बातचीत

पटना: यूपीएससी के रिजल्ट में इस बार बेटियों का जलवा रहा है. बिहार के बेटे-बेटियों का दबदबा यूपीएससी में इस बार भी देखने को मिला है. पटना के वेटरनरी कॉलेज के 2015-20 बैच की गोल्ड मेडलिस्ट और सीतामढ़ी में बतौर वेटनरी ऑफिसर पदस्थापित आकांक्षा आनंद ने सेल्फ स्टडी और यूट्यूब वीडियो से तैयारी कर यूपीएससी क्वालीफाई (Akanksha Anand cracked UPSC) किया है. उन्हेंने 205 वां स्थान प्राप्त किया है.

ये भी पढ़ें- UPSC Result 2022: अभी हैदराबाद में ले रहे हैं IPS की ट्रेनिंग, संदीप ने 24वां रैंक लाकर मधुबनी का नाम किया रोशन

आकांक्षा आनंद ने लहराया परचम: यूपीएससी क्वालीफाई करने के आकांक्षा आनंद के साथी और रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है. आकांक्षा के पिताजी प्रवीण कुमार स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क हैं और उनकी माता कुमारी पुष्पा बख्तियारपुर में नियोजित शिक्षिका हैं. दोनों इस बात को लेकर खुश हैं कि लोग उन्हें अब आकांक्षा के पिताजी और माताजी के तौर पर पहचान कर रहे हैं.

वेटनरी ऑफिसर पद पर हैं तैनात: आकांक्षा आनंद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि, यह उनके लिए अद्वितीय अनुभूति है. बहुत खुशी हो रही है और इसके लिए उन्होंने जो तैयारी की थी, उसका फल मिला है, तो खुश होना भी लाजमी है. कॉलेज के समय ही उन्होंने तय कर लिया था कि सिविल सर्विसेज ही क्वालीफाई करना है.

ग्रेजुएशन के बाद शुरू की तैयारी: मेडिकल ग्रेजुएट होने के बाद आकांक्षा ने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी थी. यह उनका दूसरा अटेम्प्ट था और पहले अटेम्प्ट में प्री भी नहीं निकला था. उन्होंने अपनी तैयारी सेल्फ स्टडी और यूट्यूब वीडियोज से की है. कुछ शिक्षा संस्थानों के उन्होंने स्टडी मैटेरियल घर पर ही मंगवाए और घर पर ही पढ़ा है. प्रतिदिन 8 से 10 घंटे की सेल्फ स्टडी उन्होंने की है और खुद को मोटिवेट रखते हुए तैयारी की है. इसमें उनके माता-पिता का भी पूरा सहयोग मिला है.

"तैयारी के समय कई बार क्वेश्चन सेट सॉल्व करने के समय कभी आदमी मोटिवेट होता है तो कभी अच्छा सॉल्व नहीं होता है, तो डाउन भी फीलिंग होती है. लेकिन हमने मेडिटेशन करके खुद को शांत किया है और अपने आप को पॉजिटिव बनाए रखा. पिछले साल अक्टूबर में सीतामढ़ी में वेटनरी ऑफिसर के पद हमारी जॉइनिंग हो गई. लेकिन उससे पहले मैं मेंस का पेपर लिख चुकी थी. मेंस क्वालीफाई करने के बाद इंटरव्यू में जब हम गए तो इसके पहले मैं कई जगहों पर जाकर मॉक इंटरव्यू दे चुकी थी और यह मॉक इंटरव्यू, इंटरव्यू राउंड में मेरे लिए काफी सहायक साबित हुआ. मॉक इंटरव्यू की तैयारी के लिए हमने कार्यालय से कुछ दिनों की छुट्टी भी ली थी."- आकांक्षा आनंद, 205वां स्थान, यूपीएससी परीक्षा 2022

सेल्फ स्टडी और यूट्यूब की मदद से की तैयारी: आकांक्षा आनंद ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी के लिए सिलेबस का जानकारी होना बेहद जरूरी है कि कितना पढ़ाई करना है और किसी भी टॉपिक में डीप स्टडी या रिसर्च करने की जरूरत नहीं है. बल्कि कॉन्सेप्ट क्लियर करते हुए सभी टॉपिक को टच करना जरूरी है. अगर कोई यूपीएससी की तैयारी करता है तो उसके लिए जरूरी है कि वह अच्छे संस्थानों या जो वैलिड है, उनका स्टडी मैटेरियल पढ़ें. ऑप्शनल पेपर का चयन करने में भी सावधानी बरतें. इसके बाद खुद को एनालाइज करें और उसके बाद पढ़ाई के लिए अपनी स्ट्रेटजी तय करें. तैयारी के लिए कंसंट्रेशन बेहद जरूरी है. इसलिए नातेदारी रिश्तेदारी के अन्य छोटे मोटे गतिविधियों से कुछ दिन के लिए दूरी बनाकर रखें और इस दौरान एकाग्रचित्त होकर तैयारी करें.

"जब से रिजल्ट आया है, तब से फोन आ रहे हैं, सभी ओर से बधाइयां मिल रही है. यह एक ग्रिटीट्यूड की फीलिंग है और उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. काफी संख्या में लड़कियां भी यूपीसी तैयारी का निर्णय लेती है लेकिन उनके ऊपर सामाजिक और पारिवारिक दबाव भी बहुत सारे होते हैं. जल्दी शादी का भी दबाव होता है. लेकिन अगर तैयारी की ठान ली है तो सब कुछ छोड़कर पूरे कंसंट्रेशन के साथ तैयारी करने की जरूरत है. अपने आप को मोटिवेट रखने की भी जरूरत है. खुद में यह विश्वास रखना बेहद जरूरी है कि वह क्वालीफाई कर सकती हैं. मैं आईएएस कैटेगरी प्राप्त करना चाहती हूं और विश्वास है कि आईएएस मिल जाएगा. मेंस में ज्योग्राफी का पेपर रखा था और ज्योग्राफी को हमने खुद से ही स्टडी मैटेरियल अरेंज करके पढ़ा है."- आकांक्षा आनंद, 205वां स्थान, यूपीएससी परीक्षा 2022

"जबसे रिजल्ट आया है. हमें काफी खुशी हो रही है. क्योंकि अब लोग हमें आकांक्षा की मां के तौर पर जान रहे हैं. नातेदारी रिश्तेदारी से खूब फोन आ रहे हैं. सभी बधाई दे रहे हैं और लोग घर पर भी पहुंचकर बधाई दे रहे हैं. पढ़ना आकांक्षा का काम था और हमने यह बखूबी किया. हम लोगों का काम बस यही था कि हमारी बेटी को किसी चीज की कोई कमी ना हो, समय पर स्टडी मटेरियल उपलब्ध हो जाए, खाने-पीने की कोई दिक्कत ना रहे. इस बात पर हम लोगों ने पूरा ध्यान रखा और आज जब रिजल्ट आया है तो खुशी होने के साथ-साथ गर्व की भी अनुभूति हो रही है."- कुमारी पुष्पा, आकांक्षा आनंद की मां

"स्वास्थ्य विभाग में बतौर कलर्क कार्यरत हूं. हमारे साथी लगातार फोन कर रहे हैं और सभी बधाई दे रहे हैं. आज हमारे सोसाइटी में हमारी बेटी की उपलब्धि की वजह से हमारी अलग पहचान बन गई है और यह हमें गर्व की अनुभूति करा रहा है. परिवार में कुछ सदस्य हैं जो यूपीएससी क्वालिफाइड हैं और एलाइड सर्विसेज में है और यही आकांक्षा के लिए प्रेरणा के स्रोत बने हैं."- प्रवीण कुमार, आकांक्षा आनंद के पिता

बिहार के 30 छात्र-छात्राओं ने किया यूपीएससी क्वालीफाई: इशिता किशोर, पटना- पहला स्थान, गरिमा लोहिया, बक्सर- दूसरा स्थान, राहुल श्रीवास्तव, मुजफ्फरपुर - रैंक 10, अविनाश कुमार, अररिया - रैंक 17, संदीप कुमार झा, मधुबनी - रैंक 24, शुभम, मधुबनी - रैंक 41, तुषार कुमार, भागलपुर - रैंक 44, आदित्य पांडेय, पटना - रैंक 48, उत्कर्ष उज्जवल, पटना - रैंक 68, निर्मल कुमार, सिमरी बख्तियारपुर - रैंक 82, प्रिंस कुमार, शिवहर - रैंक 89, वैभव प्रिय, मुजफ्फरपुर - रैंक 104, मनीष भारद्वाज, छपरा - रैंक 114, अनन्या समैयर, पटना - रैंक 115, मयंक माधव, पटना - रैंक 119, कुमार सुशांत, सुपौल - रैंक 122.

बिहार का बढ़ाया मान: संकेत कुमार, दरभंगा - रैंक 128, प्रीति कुमारी, समस्तीपुर - रैंक 130, हर्ष पराशर, कटिहार - रैंक 143, अनुनय आनंद, मुजफ्फरपुर - रैंक 185, आकांक्षा आनंद, पटना - रैंक 205, शशि शेखर, मधुबनी - रैंक 240, अंकुर कुमार, पटना - रैंक 257, शिवम कुमार, समस्तीपुर - रैंक 309, दीक्षा राज, बक्सर - रैंक 324, अक्षिता निधि, भोजपुर - रैंक 421, अंजली शर्मा, समस्तीपुर - रैंक 450, आशुतोष सनी, समस्तीपुर - रैंक 489, मनीष कुमार झा, मधुबनी - रैंक 711, शशांक कुमार, मोतिहारी - रैंक 727. कुल तीस छात्र-छात्राओं ने यूपीएससी परीक्षा 2022 में सफलता प्राप्त की है.

यूपीएससी परीक्षा में 205वां स्थान लाने वाली आकांक्षा आनंद से बातचीत

पटना: यूपीएससी के रिजल्ट में इस बार बेटियों का जलवा रहा है. बिहार के बेटे-बेटियों का दबदबा यूपीएससी में इस बार भी देखने को मिला है. पटना के वेटरनरी कॉलेज के 2015-20 बैच की गोल्ड मेडलिस्ट और सीतामढ़ी में बतौर वेटनरी ऑफिसर पदस्थापित आकांक्षा आनंद ने सेल्फ स्टडी और यूट्यूब वीडियो से तैयारी कर यूपीएससी क्वालीफाई (Akanksha Anand cracked UPSC) किया है. उन्हेंने 205 वां स्थान प्राप्त किया है.

ये भी पढ़ें- UPSC Result 2022: अभी हैदराबाद में ले रहे हैं IPS की ट्रेनिंग, संदीप ने 24वां रैंक लाकर मधुबनी का नाम किया रोशन

आकांक्षा आनंद ने लहराया परचम: यूपीएससी क्वालीफाई करने के आकांक्षा आनंद के साथी और रिश्तेदारों का बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है. आकांक्षा के पिताजी प्रवीण कुमार स्वास्थ्य विभाग में क्लर्क हैं और उनकी माता कुमारी पुष्पा बख्तियारपुर में नियोजित शिक्षिका हैं. दोनों इस बात को लेकर खुश हैं कि लोग उन्हें अब आकांक्षा के पिताजी और माताजी के तौर पर पहचान कर रहे हैं.

वेटनरी ऑफिसर पद पर हैं तैनात: आकांक्षा आनंद ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि, यह उनके लिए अद्वितीय अनुभूति है. बहुत खुशी हो रही है और इसके लिए उन्होंने जो तैयारी की थी, उसका फल मिला है, तो खुश होना भी लाजमी है. कॉलेज के समय ही उन्होंने तय कर लिया था कि सिविल सर्विसेज ही क्वालीफाई करना है.

ग्रेजुएशन के बाद शुरू की तैयारी: मेडिकल ग्रेजुएट होने के बाद आकांक्षा ने सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू कर दी थी. यह उनका दूसरा अटेम्प्ट था और पहले अटेम्प्ट में प्री भी नहीं निकला था. उन्होंने अपनी तैयारी सेल्फ स्टडी और यूट्यूब वीडियोज से की है. कुछ शिक्षा संस्थानों के उन्होंने स्टडी मैटेरियल घर पर ही मंगवाए और घर पर ही पढ़ा है. प्रतिदिन 8 से 10 घंटे की सेल्फ स्टडी उन्होंने की है और खुद को मोटिवेट रखते हुए तैयारी की है. इसमें उनके माता-पिता का भी पूरा सहयोग मिला है.

"तैयारी के समय कई बार क्वेश्चन सेट सॉल्व करने के समय कभी आदमी मोटिवेट होता है तो कभी अच्छा सॉल्व नहीं होता है, तो डाउन भी फीलिंग होती है. लेकिन हमने मेडिटेशन करके खुद को शांत किया है और अपने आप को पॉजिटिव बनाए रखा. पिछले साल अक्टूबर में सीतामढ़ी में वेटनरी ऑफिसर के पद हमारी जॉइनिंग हो गई. लेकिन उससे पहले मैं मेंस का पेपर लिख चुकी थी. मेंस क्वालीफाई करने के बाद इंटरव्यू में जब हम गए तो इसके पहले मैं कई जगहों पर जाकर मॉक इंटरव्यू दे चुकी थी और यह मॉक इंटरव्यू, इंटरव्यू राउंड में मेरे लिए काफी सहायक साबित हुआ. मॉक इंटरव्यू की तैयारी के लिए हमने कार्यालय से कुछ दिनों की छुट्टी भी ली थी."- आकांक्षा आनंद, 205वां स्थान, यूपीएससी परीक्षा 2022

सेल्फ स्टडी और यूट्यूब की मदद से की तैयारी: आकांक्षा आनंद ने बताया कि यूपीएससी की तैयारी के लिए सिलेबस का जानकारी होना बेहद जरूरी है कि कितना पढ़ाई करना है और किसी भी टॉपिक में डीप स्टडी या रिसर्च करने की जरूरत नहीं है. बल्कि कॉन्सेप्ट क्लियर करते हुए सभी टॉपिक को टच करना जरूरी है. अगर कोई यूपीएससी की तैयारी करता है तो उसके लिए जरूरी है कि वह अच्छे संस्थानों या जो वैलिड है, उनका स्टडी मैटेरियल पढ़ें. ऑप्शनल पेपर का चयन करने में भी सावधानी बरतें. इसके बाद खुद को एनालाइज करें और उसके बाद पढ़ाई के लिए अपनी स्ट्रेटजी तय करें. तैयारी के लिए कंसंट्रेशन बेहद जरूरी है. इसलिए नातेदारी रिश्तेदारी के अन्य छोटे मोटे गतिविधियों से कुछ दिन के लिए दूरी बनाकर रखें और इस दौरान एकाग्रचित्त होकर तैयारी करें.

"जब से रिजल्ट आया है, तब से फोन आ रहे हैं, सभी ओर से बधाइयां मिल रही है. यह एक ग्रिटीट्यूड की फीलिंग है और उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. काफी संख्या में लड़कियां भी यूपीसी तैयारी का निर्णय लेती है लेकिन उनके ऊपर सामाजिक और पारिवारिक दबाव भी बहुत सारे होते हैं. जल्दी शादी का भी दबाव होता है. लेकिन अगर तैयारी की ठान ली है तो सब कुछ छोड़कर पूरे कंसंट्रेशन के साथ तैयारी करने की जरूरत है. अपने आप को मोटिवेट रखने की भी जरूरत है. खुद में यह विश्वास रखना बेहद जरूरी है कि वह क्वालीफाई कर सकती हैं. मैं आईएएस कैटेगरी प्राप्त करना चाहती हूं और विश्वास है कि आईएएस मिल जाएगा. मेंस में ज्योग्राफी का पेपर रखा था और ज्योग्राफी को हमने खुद से ही स्टडी मैटेरियल अरेंज करके पढ़ा है."- आकांक्षा आनंद, 205वां स्थान, यूपीएससी परीक्षा 2022

"जबसे रिजल्ट आया है. हमें काफी खुशी हो रही है. क्योंकि अब लोग हमें आकांक्षा की मां के तौर पर जान रहे हैं. नातेदारी रिश्तेदारी से खूब फोन आ रहे हैं. सभी बधाई दे रहे हैं और लोग घर पर भी पहुंचकर बधाई दे रहे हैं. पढ़ना आकांक्षा का काम था और हमने यह बखूबी किया. हम लोगों का काम बस यही था कि हमारी बेटी को किसी चीज की कोई कमी ना हो, समय पर स्टडी मटेरियल उपलब्ध हो जाए, खाने-पीने की कोई दिक्कत ना रहे. इस बात पर हम लोगों ने पूरा ध्यान रखा और आज जब रिजल्ट आया है तो खुशी होने के साथ-साथ गर्व की भी अनुभूति हो रही है."- कुमारी पुष्पा, आकांक्षा आनंद की मां

"स्वास्थ्य विभाग में बतौर कलर्क कार्यरत हूं. हमारे साथी लगातार फोन कर रहे हैं और सभी बधाई दे रहे हैं. आज हमारे सोसाइटी में हमारी बेटी की उपलब्धि की वजह से हमारी अलग पहचान बन गई है और यह हमें गर्व की अनुभूति करा रहा है. परिवार में कुछ सदस्य हैं जो यूपीएससी क्वालिफाइड हैं और एलाइड सर्विसेज में है और यही आकांक्षा के लिए प्रेरणा के स्रोत बने हैं."- प्रवीण कुमार, आकांक्षा आनंद के पिता

बिहार के 30 छात्र-छात्राओं ने किया यूपीएससी क्वालीफाई: इशिता किशोर, पटना- पहला स्थान, गरिमा लोहिया, बक्सर- दूसरा स्थान, राहुल श्रीवास्तव, मुजफ्फरपुर - रैंक 10, अविनाश कुमार, अररिया - रैंक 17, संदीप कुमार झा, मधुबनी - रैंक 24, शुभम, मधुबनी - रैंक 41, तुषार कुमार, भागलपुर - रैंक 44, आदित्य पांडेय, पटना - रैंक 48, उत्कर्ष उज्जवल, पटना - रैंक 68, निर्मल कुमार, सिमरी बख्तियारपुर - रैंक 82, प्रिंस कुमार, शिवहर - रैंक 89, वैभव प्रिय, मुजफ्फरपुर - रैंक 104, मनीष भारद्वाज, छपरा - रैंक 114, अनन्या समैयर, पटना - रैंक 115, मयंक माधव, पटना - रैंक 119, कुमार सुशांत, सुपौल - रैंक 122.

बिहार का बढ़ाया मान: संकेत कुमार, दरभंगा - रैंक 128, प्रीति कुमारी, समस्तीपुर - रैंक 130, हर्ष पराशर, कटिहार - रैंक 143, अनुनय आनंद, मुजफ्फरपुर - रैंक 185, आकांक्षा आनंद, पटना - रैंक 205, शशि शेखर, मधुबनी - रैंक 240, अंकुर कुमार, पटना - रैंक 257, शिवम कुमार, समस्तीपुर - रैंक 309, दीक्षा राज, बक्सर - रैंक 324, अक्षिता निधि, भोजपुर - रैंक 421, अंजली शर्मा, समस्तीपुर - रैंक 450, आशुतोष सनी, समस्तीपुर - रैंक 489, मनीष कुमार झा, मधुबनी - रैंक 711, शशांक कुमार, मोतिहारी - रैंक 727. कुल तीस छात्र-छात्राओं ने यूपीएससी परीक्षा 2022 में सफलता प्राप्त की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.