पटना : कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा है कि राहुल गांधी को फिर से अध्यक्ष की कुर्सी संभाल लेनी चाहिए, उन्होंने अच्छा काम किया है. अजीत शर्मा ने कहा कि चुनाव में राहुल गांधी की हार नहीं हुई है और ना ही कांग्रेस हारी है. बल्कि पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा उठाकर लोगों का वोट लिया है.
अजीत शर्मा ने कहा राहुल गांधी पटना आ रहे हैं यह उनकी महानता है. कांग्रेस विधायक ने यह भी कहा बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को अकेले चुनाव लड़ना चाहिए. इसके लिए पार्टी को मजबूत करने की जरूरत है.
'महागठबंधन के नेताओं को लेनी चाहिए जिम्मेदारी'
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद महागठबंधन नेताओं को भी सबक लेने की सलाह दी. बता दें कि कांग्रेस के नेता लगातार महागठबंधन के नेताओं को चुनाव में हार की जिम्मेवारी लेने की सलाह दे रहे हैं. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा के इस बयान को महागठबंधन के दूसरे सहयोगी आरजेडी और अन्य दल किस तरह से लेते हैं यह देखने वाली बात होगी.