पटना: परिवार में अंदुरुनी कलह के बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बड़ी बहु ऐश्वर्या राय शाम होते ही वापस राबड़ी आवास लौट आईं हैं. सूत्रों की माने तो ऐश्वर्या अपने परिवारवालों से मिलने गईं थीं.
रोते हुए निकलीं थी बाहर
दरअसल, शुक्रवार की सुबह ऐश्वर्या राय आंखों में आंसू लिए राबड़ी आवास से बाहर निकलीं थी और अपने पिता की गाड़ी में बैठकर घर के लिए रवाना हो गई थी.
शादी के कुछ महीने बाद ही खटपट शुरू
लालू-राबड़ी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के बीच तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. इस बीच ऐश्वर्या 10 सर्कुलर रोड स्थित अपने ससुराल में ही रह रही थी. पिछले साल मई महीने में तेज प्रताप यादव की शादी पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी ऐश्वर्या के साथ धूमधाम से पटना में हुई थी. लेकिन उसके कुछ दिनों बाद ही दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया.
-
तेजस्वी की CM उम्मीदवारी को लेकर मांझी के बोल- महागठबंधन में हैं कई दिग्गज, बैठक के बाद होगा ऐलान https://t.co/tf6CFPFF7t
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">तेजस्वी की CM उम्मीदवारी को लेकर मांझी के बोल- महागठबंधन में हैं कई दिग्गज, बैठक के बाद होगा ऐलान https://t.co/tf6CFPFF7t
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019तेजस्वी की CM उम्मीदवारी को लेकर मांझी के बोल- महागठबंधन में हैं कई दिग्गज, बैठक के बाद होगा ऐलान https://t.co/tf6CFPFF7t
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 13, 2019
31 अक्टूबर को तेज प्रताप यादव ने पटना सिविल कोर्ट के परिवार न्यायालय में ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी दी थी और उस पर लगातार सुनवाई चल रही है. अब यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर ऐश्वर्य क्यों राबड़ी आवास से रोते हुए निकली. आपको बता दें कि तेज प्रताप यादव परिवार से अलग अपने सरकारी आवास 2 एम स्ट्रैंड रोड में रहते हैं.