नई दिल्ली: आईपीएल 2025 मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में की गई. नीलामी में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा कीमत हासिल की और आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
तमाम 10 टीमों के फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के स्लाट भी भर लिए हैं. लेकिन जहां कुछ टीमों के पास पहले से ही कप्तान हैं, वहीं ऐसा लगता है कि अन्य फ्रेंचाइजी के लिए नए कप्तान आने वाले हैं. तो आइए जानें कि किस टीम के पास कप्तान हैं और किस के पास नहीं.
किस टीम के पास कप्तान है?
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) रुतुराज गायकवाड़ पिछले साल चेन्नई टीम के कप्तान थे. इस बार CSK ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया और उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. हालांकि एमएस धोनी भी इस टीम का हिस्सा हैं, लेकिन उन्हें कप्तानी नहीं दी जा सकती है.
All eyes on Day 2️⃣! 🎯🔥
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 25, 2024
Rise and Shine, Superfans! 🌤️#SuperAuction #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/9Ky4vhe9yo
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) कप्तान पैट कमिंस ने पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद को फाइनल तक पहुंचाया था. शानदार प्रदर्शन के साथ उन्होंने पॉइंट टेबल में सबसे नीचे की टीम को फिर से ऊपर ला दिया. यही वजह है कि इस बार उन्हें रिटेन करने वाली सनराइजर्स उन्हें ही कप्तान बनाए रखेगी. लेकिन टीम में सबसे ज्यादा रकम हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये) को मिली.
मुंबई इंडियंस (MI)मुंबई के मैनेजमेंट ने पिछले साल रोहित शर्मा को बतौर खिलाड़ी खिलाया और कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंप दी. लेकिन तब मुंबई बुरी तरह हार गई. इससे लगता है कि इस बार उन्हें किनारे कर दिया जाएगा और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाएगा लेकिन अभी तक पांड्या ही कप्तान हैं.
Excitement levels rising yet again! 📈💜 pic.twitter.com/OSTJhCFeou
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) November 28, 2024
गुजरात टाइटंस (GT) गुजरात ने राशिद खान को 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है जबकि गिल ने सिर्फ 16.50 करोड़ रुपये ही स्वीकार किए. क्योंकि पिछले साल उनकी कप्तानी में गुजरात बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकी थी. हालांकि, गिल पर भरोसा जताते हुए मैनेजमेंट ने उन्हें एक बार फिर कप्तानी सौंपी.
राजस्थान रॉयल्स (RR) पिछले कुछ सीजन से राजस्थान रॉयल्स टीम की कमान संभाल रहे संजू सैमसन इस बार भी टीम की कमान संभालेंगे. राजस्थान ने यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा और हेटमायर को रिटेन किया है. संजू सैमसन के साथ यशस्वी को सबसे ज्यादा कीमत मिली है. राजस्थान ने इन दोनों को 18 करोड़ रुपये की कीमत पर रिटेन किया है.
Power, precision, and destruction define our class of 2025! 💪
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) November 25, 2024
RCB’s squad leveled up with two explosive wicketkeeper-batters and a lightning-fast speedster! ⚡
The fans are LOVING it, and here’s what they’re saying about our Bold additions!#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPLAuction… pic.twitter.com/jIHU9T7hno
इन टीमों को मिलेंगे नए कप्तान
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) पिछले सीजन में कप्तान और टीम मालिक के बीच मैदान पर विवाद हु गया था, इसी वजह से केएल टीम से बाहर हो गए और ऋषभ पंत को एलएसजी ने नीलामी में 27 करोड़ रुपए में खरीदा और उन्हें टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. लेकिन निकोलस पूरन भी कप्तान की रेस में हैं. एलएसजी ने उन्हें भी 21 करोड़ रुपए लगाकर रिटेन किया है.
पंजाब किंग्स (PBKS) आईपीएल 2024 में केकेआर को विजेता बनाने वाले श्रेयस को पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. क्रिकेट जगत में चर्चा है कि उन्हें ही पंजाब की कप्तानी दी जाएगी. भले ही चहल और अर्शदीप सिंह को अच्छी कीमत मिली हो, लेकिन उनके कप्तान बनने की संभावना लगभग नहीं है.
Tune churaya mera dil ka chain 🥹💙 pic.twitter.com/rnkgcGuWnl
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) November 25, 2024
दिल्ली कैपिटल्स (DC) दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को लखनऊ सुपरजाइंट्स से 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. ऐसी खबर है कि उन्हें कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. लेकिन अक्षर पटेल भी प्रतिस्पर्धा में हैं. उन्हें दिल्ली ने 16.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पिछले सीजन के विजेता श्रेयस अय्यर को केकेआर ने बाहर कर दिया है और उन्हें नीलामी में भी नहीं लिया. सभी को उम्मीद थी कि पंत या केएल को लिया जाएगा लेकिन ऐसा भी नहीं हुआ. युवा क्रिकेटर वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रुपये में खरीद कर सबको हैरान कर दिया. लेकिन टीम के सीनियर खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे कप्तान बनाए जाने के रेस में सबसे आगे है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) फाफ डु प्लेसिस की बैंगलोर टीम से छुट्टी हो गई है. इसके साथ ही इस बात पर भी बड़ी चर्चा है कि टीम का कप्तान कौन होगा. ऐसी रिपोर्ट सामने आ रही है कि कोहली को फिर से कमान सौंपी जा सकती है.