पटना: बिहार में लगातार कोरोना के मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी में कोरोना विस्फोटक का रूप ले चुका है. लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. वहीं मंगलवार को मेदांता हॉस्पिटल और जय प्रभा हॉस्पिटल के पास एआईएसएफ कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा किया. उन्होंने सरकार से मांग की है कि व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जाये.
सरकार के खिलाफ प्रदर्शन
बता दें सरकार लगातार दावा कर रही है कि हम संक्रमित मरीजों का इलाज कर रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर सरकारी हॉस्पिटल की कुव्यवस्था को लेकर लगातार वीडियो वायरल हो रहा है. जो सरकार के कार्यों पर बहुत बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है. संक्रमित मरीजों के परिजनों के साथ जो हॉस्पिटल में व्यवहार किया जा रहा है, उसको लेकर एआईएसएफ ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
कुव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा
बता दें स्वास्थ्य व्यवस्था में कुव्यवस्था को लेकर मंगलवार को एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने भीषण महामारी में सरकार के निक्कमेपन के खिलाफ और कोरोना की जांच बढ़ाने की मांग को लेकर हंगामा किया.
इस दौरान मेदांता जैसे अस्पतालों को अधिगृहित करने और मरीजों के इलाद आदि मांग को लेकर विद्यार्थी, युवाओं और आम नागरिकों ने 'मांग मार्च' निकाला और स्वास्थय विभाग में कुव्यवस्थाओं को लेकर हंगामा किया.