पटना: रोजगार को लेकर युवाओं के अभियान को ऑल इण्डिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (एआईएसएफ) ने समर्थन किया है. 3 सितंबर को पूरे बिहार में प्रदर्शन का ऐलान किया गया है. सोशल मीडिया पर युवाओं की ओर से एसएससी-रेलवे-बैंकिंग की नौकरियों को बचाने को लेकर रोष जाहिर किया जा रहा है.
निजीकरण को लेकर भी प्रदर्शन
निजीकरण को लेकर भी एआईएसएफ की ओर से प्रदर्शन किया जायेगा. युवाओं के अभियान को समर्थन देते हुए एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार और बिहार राज्य अध्यक्ष रंजीत पंडित ने कहा कि महामारी और निजीकरण दोनों ही खतरनाक है.
मन की बात पर डिसलाइक
राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि इस कोरोना आपदा की घड़ी में जिस तरीके से मौजूदा केन्द्र सरकार निजीकरण की बाढ़ लाने और जनविरोधी नीतियों को जबरन थोपने की दिशा में बढ़ी है. उसे युवाओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात को लाइक से अधिक डिसलाइक दिखाकर अपने गुस्से का इजहार किया है. आने वाले दिनों में अगर सरकार नहीं चेतती है, तो और कड़े आक्रोश के लिए तैयार रहना होगा.
परीक्षाओं पर लगे रोक
एआईएसएफ ने कड़े विरोध के बावजूद छात्रों की जान से खिलवाड़ कर परीक्षा लेने पर रोष जताते हुए परीक्षाओं पर तत्काल रोक लगाकर सभी विद्यार्थियों को इस महामारी की अवधि में प्रमोट करने की मांग की है.
पटना जंक्शन पर प्रदर्शन
एआईएसएफ नेताओं ने आगामी 3 सितंबर को गांव-गांव में फैले अपने साथियों से, जो जहां है, वहीं पूरे राज्य में छात्रों के समर्थन में उतरने की अपील करते हुए राज्यव्यापी आंदोलन की चेतावनी दी है. पटना में 3 सितंबर का प्रदर्शन पटना जंक्शन पर होगा.