पटनाः नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन जारी है. इसी बीच ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन व ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन ने उनके समर्थन की बात की है. उन्होंने ऐलान किया कि छात्र नौजवान आगामी 1 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी आंदोलन और 2 दिसंबर को राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे.
"हमारे अन्नदाता किसानों को रोकने के लिए दिल्ली में जिस तरीके से लाठीचार्ज हुआ, आंसू गैस के गोले छोड़े गए और ठंड में वाटर कैनन चलाया गया वह काफी निंदनीय है. मोदी सरकार किसानों के हौसले को पस्त करना चाहती है, लेकिन हम ऐसा हरगिज होने नहीं देंगे."- सुशील कुमार, राष्ट्रीय सचिव, एआईएसएफ
निकाला जाएगा मशाल जुलूस
सुशील कुमार ने कहा कि इस आंदोलन में हम अपने देश के किसानों के साथ हैं. उन्होंने कहा कि किसानों के समर्थन में एआईएसएफ व एआईवाइफ आगामी 1 दिसंबर को पूरे देश में मशाल जुलूस और 2 दिसंबर को आक्रोश मार्च निकालेगा.
नया कृषि कानून वापस लेने की मांग
एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि हम अपने प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से मांग करेंगे कि किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाए. उन्होंने कहा कि साथ ही जो काले कानून लागू किए गए हैं सरकार से उसे भी वापस लेने की मांग करेंगे.