पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के कम होते ही पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर यात्रियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. निजी ऑटो कोरोना गाइडलाइन (Corona Guidelines) का उल्लंघन करते हुए सवारियों को बैठा रहे थे. इसके मद्देनजर एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) ने 35 ई-रिक्शा (E-Rickshaw Service) की मंगलवार से व्यवस्था की है जो यात्रियों को निशुल्क प्रवेश द्वार से टर्मिनल भवन तक पहुंचाएगी.
यह भी पढ़ें- पटना एयरपोर्ट पर फिर उमड़ने लगी यात्रियों की भीड़, बैठने तक की सुविधा नहीं
आज से पटना एयरपोर्ट पर निजी ऑटो चालक सवारी लेकर नहीं आ पाएंगे. एयरपोर्ट प्रवेश द्वार तक ही उन्हें सवारी को लाना है, जहां से ई रिक्शा की सवारी कर यात्री टर्मिनल भवन तक जाएंगे.
'एयरपोर्ट अथॉरिटी ने ई-रिक्शा शुरू किया है. यहां से यात्री को फ्री में ई रिक्शा से ले जाया जाएगा, लेकिन जो यात्री ई रिक्शा से एयरपोर्ट से बाहर जाना चाहेंगे उन्हें 10 रुपये देने होंगे. साथ ही पटना के अलग-अलग जगहों का अलग-अलग किराया लिया जाएगा. फिलहाल पटना एयरपोर्ट में आज से ये व्यवस्था लागू कर दी गयी है.'- शिबू कुमार, व्यवस्थापक
कोरोना संक्रमण काल मे भी पटना एयरपोर्ट से हवाई जहाजों का लगातार परिचालन हो रहा है. इस दौरान तमाम प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जा रहा है. ऐसे में निजी ऑटो चालक के भीड़ भाड़ से कहीं ना कहीं यात्रियों को भी काफी परेशानी हो रही थी. अब एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नई व्यवस्था शुरू की है देखना यह होगा कि इस व्यवस्था को ठीक ढंग से लागू किया जाता है या नहीं.