पटना: पटना एयरपोर्ट पर लॉकडाउन के समय से ही लगातार विमानों का परिचालन हो रहा है. बिहार के कई जिलों से यात्री पटना एयरपोर्ट पहुंचकर अन्य शहरों को जा रहे हैं. वहीं कई शहरों से यात्री भी पटना एयरपोर्ट पर पहुंच रहे हैं, लेकिन इस दौरान पटना एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं का घोर अभाव दिख रहा है, अन्य जिलों से आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
'यात्री सुविधा को करना चाहिए बहाल'
त्रिवेणीगंज से आए मो. इरशाद का कहना है कि पटना एयरपोर्ट पर ना ही पानी की व्यवस्था है ना ही टॉयलेट की व्यवस्था है. यहां तक कि बैठने के लिए कुर्सी भी बहुत कम संख्या में लगी है. यहां पर विमानों का इंतजार घंटों करना पड़ता है और इस दौरान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इरशाद ने कहा कि यहां पर यात्री के सुविधा को बहाल करना चाहिए, जिससे हम लोगों को परेशानी नहीं हो.
'घंटों खड़े रहकर करना पड़ता है हवाई जहाज का इंतजार'
छपरा से आए आलोक कुमार का भी कहना है कि हम यहां दिल्ली जाने के लिए पहुंचे हैं. यहां किसी भी तरह की सुविधा उपलब्ध नहीं है और यही कारण है कि हम यहां घंटों खड़े रहकर हवाई जहाज का इंतजार कर रहे हैं. वहीं आलोक ने भी यात्री सुविधा को लेकर एतराज जताया और कहा कि पटना एयरपोर्ट पर यात्री सुविधा होनी चाहिए.
यात्री सुविधा को क्यों नहीं किया जा रहा बहाल ?
बता दें कि पटना एयरपोर्ट पर कोरोना संक्रमण काल में भी 32 जोड़े विमानों का परिचालन किया जा रहा है. लगातार पटना एयरपोर्ट से हजारों यात्री अन्य शहर को जा रहे हैं, लेकिन पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद उन्हें यात्री सुविधा का अभाव खटकता है. अन्य जिलों से आए यात्रियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर बैठने की सुविधा भी पर्याप्त मात्रा में नहीं है.
इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि इस मामले को लेकर एयरपोर्ट अथॉरिटी ने चुप्पी साध लिया है. लेकिन सवाल यह है कि जब लॉकडाउन के समय से ही पटना एयरपोर्ट पर विमान का परिचालन किया जा रहा है, तो फिर यात्री सुविधा को क्यों नहीं बहाल किया जा रहा.