ETV Bharat / state

दिवाली-छठ पर महंगा हुआ हवाई टिकट, बिहार आने के लिए चुकाना होगा दो से ढाई गुना ज्यादा दाम

छठ और दीपावली (Chhath and Diwali) पर्व पर बड़ी संख्या में बिहार से बाहर रहने वाले लोग अपने घर आ रहे हैं. ट्रेन में टिकट की मारामारी के कारण लोग फ्लाइट के जरिए सफर कर रहे हैं, लेकिन विमान कंपनियों ने टिकटों की कीमत दो से तीन गुनी तक बढ़ा दी है.

दो से ढाई गुनी ज्यादा कीमत पर मिल रहा टिकट
दो से ढाई गुनी ज्यादा कीमत पर मिल रहा टिकट
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 10:59 PM IST

पटना: पर्व-त्योहार का मौसम शुरू होते ही हवाई सफर भी मंहगा हो गया है. छठ और दीपावली (Chhath and Diwali) में हवाई सफर करनेवालों को अब ज्यादा जेब ढीला करना पड़ रहा है. अभी से ही जो लोग पटना आ रहे हैं, उन्हें महंगी कीमत पर एयर टिकट लेना पड़ रहा है. अक्टूबर के अंतिम हफ्ते से लेकर छठ पर्व के बाद तक पटना आने वाले जितने भी विमान है, सभी में टिकट फुल है. कुछ विमान ऐसे हैं, जिसमें प्रीमियम सीट का टिकट खाली है, लेकिन उसकी कीमत बहुत ज्यादा है. जिस वजह से जो लोग इस पर्व-त्योहार में हवाई सफर कर बिहार आना चाहते थे, उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें: त्योहारों में पटना एयरपोर्ट पर बढ़ रही है यात्रियों की भीड़, कोरोना को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क

दिल्ली से आने वाले यात्रियों को पहले की तुलना में कहीं ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. ढाई गुना तक ज्यादा कीमत देकर टिकट कटाना पड़ रहा है. वहीं मुंबई से आने वाले यात्रियों को भी दोगुना से ज्यादा रुपए हवाई सफर के लिए खर्च करना पड़ रहा है. हैदराबाद और बेंगलुरु से आने वाले यात्रियों की भी यही स्थिति है.

देखें रिपोर्ट

हालांकि जिन लोगों ने दो-तीन महीने पहले टिकट ले लिया था, उन पर नया दर लागू नहीं होता है. लेकिन दिल्ली से आने वाले सरोज कुमार का कहना है कि हमारे साथ जो लोग आए हैं उन्हें 7000 रुपए में टिकट खरीदना पड़ा है. बता दें कि दिल्ली से पटना का किराया सामान्य तौर पर 2800 से 5500 रुपए तक होता है, जो आज के समय मे बढ़कर 7 हजार रुपए तक हो गया है. वहीं, मुम्बई से पटना का भाड़ा 9 हजार रुपए तक हो गया है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा से विमान सेवा शुरू होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर घटी यात्रियों की भीड़

कोलकाता से पटना आए बिट्टू कुमार का कहना है कि पहले के किराए से 2000 ज्यादा देकर हमें हवाई सफर करना पड़ा है. हम बराबर कोलकाता से पटना आते हैं, लेकिन पर्व त्योहार के मौसम होने के कारण ज्यादा किराया देना पड़ रहा है. वहीं, कोलकाता जा रहे मनोज कुमार का कहना है कि हम कोलकाता जा रहे हैं और जाने के समय में भी हमें ज्यादा पैसा देकर टिकट लेना पड़ रहा है. दोगुना किराया हमें देकर सफर करना पड़ रहा है, इससे काफी परेशानी हो रही है. कुल मिलाकर देखें तो दीपावली और छठ पर जो लोग हवाई मार्ग से बिहार अपने घर आ रहे हैं, उन्हें महंगे दर पर टिकट लेना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि कि पटना एयरपोर्ट से अभी भी विभिन्न शहरों के लिए 52 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. सबसे ज्यादा विमान दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की है. बावजूद इसके दिल्ली के किराए में 2 गुना से भी ज्यादा वृद्धि हुई है. साथ ही मुंबई के भी किराए में 2 गुना की वृद्धि की गई है. वैसे विभिन्न विमान कंपनी ने अलग-अलग टिकट दर रखा है, लेकिन जिस तरह से लोगों की भीड़ बढ़ रही है उसी तरह से सभी विमान कंपनियां अपने टिकट दर को बढ़ाती चली जा रही है.

पटना: पर्व-त्योहार का मौसम शुरू होते ही हवाई सफर भी मंहगा हो गया है. छठ और दीपावली (Chhath and Diwali) में हवाई सफर करनेवालों को अब ज्यादा जेब ढीला करना पड़ रहा है. अभी से ही जो लोग पटना आ रहे हैं, उन्हें महंगी कीमत पर एयर टिकट लेना पड़ रहा है. अक्टूबर के अंतिम हफ्ते से लेकर छठ पर्व के बाद तक पटना आने वाले जितने भी विमान है, सभी में टिकट फुल है. कुछ विमान ऐसे हैं, जिसमें प्रीमियम सीट का टिकट खाली है, लेकिन उसकी कीमत बहुत ज्यादा है. जिस वजह से जो लोग इस पर्व-त्योहार में हवाई सफर कर बिहार आना चाहते थे, उन्हें काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें: त्योहारों में पटना एयरपोर्ट पर बढ़ रही है यात्रियों की भीड़, कोरोना को लेकर एयरपोर्ट प्रशासन सतर्क

दिल्ली से आने वाले यात्रियों को पहले की तुलना में कहीं ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ रहे हैं. ढाई गुना तक ज्यादा कीमत देकर टिकट कटाना पड़ रहा है. वहीं मुंबई से आने वाले यात्रियों को भी दोगुना से ज्यादा रुपए हवाई सफर के लिए खर्च करना पड़ रहा है. हैदराबाद और बेंगलुरु से आने वाले यात्रियों की भी यही स्थिति है.

देखें रिपोर्ट

हालांकि जिन लोगों ने दो-तीन महीने पहले टिकट ले लिया था, उन पर नया दर लागू नहीं होता है. लेकिन दिल्ली से आने वाले सरोज कुमार का कहना है कि हमारे साथ जो लोग आए हैं उन्हें 7000 रुपए में टिकट खरीदना पड़ा है. बता दें कि दिल्ली से पटना का किराया सामान्य तौर पर 2800 से 5500 रुपए तक होता है, जो आज के समय मे बढ़कर 7 हजार रुपए तक हो गया है. वहीं, मुम्बई से पटना का भाड़ा 9 हजार रुपए तक हो गया है.

ये भी पढ़ें: दरभंगा से विमान सेवा शुरू होने के बाद पटना एयरपोर्ट पर घटी यात्रियों की भीड़

कोलकाता से पटना आए बिट्टू कुमार का कहना है कि पहले के किराए से 2000 ज्यादा देकर हमें हवाई सफर करना पड़ा है. हम बराबर कोलकाता से पटना आते हैं, लेकिन पर्व त्योहार के मौसम होने के कारण ज्यादा किराया देना पड़ रहा है. वहीं, कोलकाता जा रहे मनोज कुमार का कहना है कि हम कोलकाता जा रहे हैं और जाने के समय में भी हमें ज्यादा पैसा देकर टिकट लेना पड़ रहा है. दोगुना किराया हमें देकर सफर करना पड़ रहा है, इससे काफी परेशानी हो रही है. कुल मिलाकर देखें तो दीपावली और छठ पर जो लोग हवाई मार्ग से बिहार अपने घर आ रहे हैं, उन्हें महंगे दर पर टिकट लेना पड़ रहा है.

आपको बता दें कि कि पटना एयरपोर्ट से अभी भी विभिन्न शहरों के लिए 52 जोड़ी विमानों का परिचालन किया जा रहा है. सबसे ज्यादा विमान दिल्ली, मुंबई और कोलकाता की है. बावजूद इसके दिल्ली के किराए में 2 गुना से भी ज्यादा वृद्धि हुई है. साथ ही मुंबई के भी किराए में 2 गुना की वृद्धि की गई है. वैसे विभिन्न विमान कंपनी ने अलग-अलग टिकट दर रखा है, लेकिन जिस तरह से लोगों की भीड़ बढ़ रही है उसी तरह से सभी विमान कंपनियां अपने टिकट दर को बढ़ाती चली जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.