पटना: सोमवार के दिन राजधानी के इनकम टैक्स चौराहा पर सुबह साढ़े 11 बजे करीब अचानक ब्लास्ट हुआ. जानकारी के मुताबिक पंचर बनाने वाले मैकेनिक की हवा टंकी में ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट की आवाज काफी तेज थी. इस कारण वहां अफरा-तफरी मच गई.
बताया जाता है कि जिस ठेले पर मैकेनिक ने हवा का टंकी सेट किया हुआ था, उस ठेले के बुरी तरफ परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस घटना में किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है. सिर्फ मैकेनिक को ही हल्की चोटें आई. जिसके बाद उसे पास के गार्डिनर हॉस्पिटल में ले जाया गया. जहां उसका फर्स्ट एड ट्रीटमेंट हुआ.
घायल मैकेनिक ने दी जानकारी
गार्डिनर हॉस्पिटल से इलाज कराने के बाद निकलते हुए पंचर बनाने वाले मैकेनिक मोहम्मद सलाउद्दीन ने बताया कि वह एक ट्रक के टायर को रिपेयर कर रहा था और उस में हवा डाल रहा था. इसी दौरान हवा का टंकी ब्लास्ट कर गया. उसने बताया कि आसपास ज्यादा लोग नहीं थे. कुछ दूरी पर ट्रक का ड्राइवर खड़ा था जो बच गया. उसे सिर में हल्की चोटें आई हैं. सलाउद्दीन ने बताया कि वह फिलहाल खुद को ठीक महसूस कर रहा है.
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घटना के बाद मौके पर कोतवाली थाना पहुंची और मैकेनिक के सभी सामान को जब्त कर थाने ले गई. आसपास के लोगों की माने तो इस घटना के वक्त ठेले के आसपास बिल्कुल भी भीड़ भाड़ की स्थिति नहीं थी, इस कारण बड़ी घटना होने से बच गई. बता दें कि शहर में इस प्रकार के सैकड़ों ठेले वाले ऐसे हैं जो सड़क पर यत्र-तत्र अपना ठेला लगा पंचर बनाने और हवा चेक करने का काम करते हैं. लेकिन मानक के अनुरूप उनकी हवा टंकी नहीं रहती है.