पटना: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण पूरे राज्य में लॉकडाउन है. इस लॉकडाउन की वजह से राजधानी के एयर पॉल्यूशन में कमी आई है. ये एयर पॉल्यूशन अभी के समय में सबसे निचले स्तर तक पहुंच चुका है. शुक्रवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स मात्र 23 दिखाया जा रहा है.
कोरोना संक्रमण के कारण जब मार्च में लॉकडाउन लागू किया गया था, तब से ही पटना में वायु प्रदूषण का स्तर नीचे गिरता गया. हालांकि इस बार के लॉकडाउन में परिवहन को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है, लेकिन जिस तरह लगातार राजधानी पटना में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. उससे लोगों में खौफ देखा जा रहा है. लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलते हैं. इसी कारण से राजधानी की सड़कों पर बाइक और कार का परिचालन कम हो रहा है. जिससे वायु प्रदूषण के स्तर में सुधार होता जा रहा है.
एयर पॉल्यूशन में काफी कमी
बता दें कि एयर क्वालिटी इंडेक्स अगर 100 से ज्यादा होता है, तब किसी भी शहर के वायु को प्रदूषित माना जाता है. लेकिन अभी राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स काफी कम है. बताया जाता है कि नवंबर 2019 में बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर शहर सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर माने जाने लगे थे, क्योंकि उस समय एयर क्वालिटी इंडेक्स लगभग 400 तक पहुंच गया था.