पटनाः कोरोना योद्धाओं को सम्मान देने के लिए आज देश की तीनों सेनाएं मिलकर उनका स्वागत कर रही है. तीनों सेनाओं ने स्वागत भी अनोखे तरीके से की है. कोरोना योद्धाओं में शामिल पटना एम्स को भी यह सम्मान मिला. यहां सेना ने हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की.
कोरोना वारियर्स पर की गई फूलों की वर्षा
इस दौरान पटना एम्स के निदेशक समेत सारे एचओडी और सीनियर डॉक्टर सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन कर ओपीडी के सामने खड़े रहे. वहीं पर हेलीकॉप्टर से उनके ऊपर फूलों की बारिश की गई. आर्मी और एयर फोर्स के जवानों की तरफ से यह फूलों की बारिश की गई. ताकि डॉक्टर, नर्स कोरोना वायरस से लड़ने में और भी उत्साहित रहें और लगातार लोगों को ठीक करते रहें.
कोरोना वारियर्स को तीनों सेनाओं ने दिया सम्मान
पटना एम्स में सेना के एमई 17 हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई. यह हेलीकॉप्टर पटना के बिहटा से चल कर पहले फूलों की बारिश पटना एम्स के ऊपर की और उसके बाद पटना के और भी कई हॉस्पिटल पर जाकर फूलों की बारिश की. पटना एम्स के निदेशक समेत सारे डॉक्टर इस बात से भी उत्साहित हैं कि उन्हें यह सम्मान मिला है.