पटना: आज पूरे राज्य में चक्का जाम किया गया है. किसान विरोधी बिल के खिलाफ जगह-जगह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. अखिल भारतीय किसान सभा ने एकदिवसीय चक्का जाम का ऐलान किया है.
पूरे राज्य में चक्का जाम
पूरे राज्य भर में चक्का जाम का खासा असर देखने को मिल रहा है. ऐसे में राजधानी पटना के अलावा मसौढ़ी अनुमंडल में अखिल भारतीय किसान सभा के सैंकड़ों समर्थक रेलवे गुमटी चौराहा के पास उतर आए और घंटो विरोध प्रदर्शन कर एनएच-83 को जाम कर दिया. जिसको लेकर यातायात पूरी तरह से ठप रहा और घंटों सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतारें देखने को मिली.
किसान विरोधी बिल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन
आंदोलनकारियों की मानें तो सरकार वार्ता का दिखावा कर रही है, इस बिल के जरिये किसानों को बंधुआ मजदूर बनाने की तैयारी हो रही है. न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान की सरकारी खरीद की गारंटी करने, किसान विरोधी तीनों कृषि कानून को वापस लेने संबंधित पांच सूत्री मांगों को लेकर आज पूरे राज्य भर में चक्का जाम किया है. जिसका व्यापक असर भी देखने को मिला. इन सबके बीच आम जनता को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.